
फोटो सोर्स: पत्रिका
बरेली। नगर निगम की कार्यकारिणी के छह नए सदस्यों के चयन के लिए बुधवार को बुलाई गई विशेष बैठक पार्षदों के आकस्मिक निधन के चलते स्थगित कर दी गई। मेयर डॉ. उमेश गौतम की अध्यक्षता में नगर निगम सभागार में आयोजित इस बैठक की शुरुआत राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान के साथ हुई, लेकिन माहौल शोकपूर्ण हो गया जब दो पार्षदों के निधन की जानकारी सामने आई।
अपर नगर आयुक्त शशि भूषण राय ने बैठक में शोक प्रस्ताव पढ़ते हुए छोटी बिहार वार्ड की पार्षद संजू देवी और जनकपुरी वार्ड के पार्षद आरेंद्र अरोड़ा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। इसके बाद दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
शोक प्रस्ताव पारित होने के बाद मेयर डॉ. उमेश गौतम ने बैठक को स्थगित करने की घोषणा की और बताया कि कार्यकारिणी चयन की प्रक्रिया अब गुरुवार को संपन्न कराई जाएगी।
इस दौरान नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, एमएलसी बहोरन लाल मौर्य, उपसभापति सर्वेश रस्तोगी, पार्षद सतीश कातिब मम्मा, मुकेश सिंघल, छंगालाल मौर्य, गौरव सक्सेना, राजेश अग्रवाल, अब्दुल कयूम मुन्ना, शमीम अहमद समेत कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।
संबंधित विषय:
Published on:
25 Jun 2025 07:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
