22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करोड़ों की ठगी करने वाली यूपी की इस फर्जी चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर्स की संपत्तियों की होगी कुर्की, फरार आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट

चिटफंड घोटाले में संलिप्त ICL और इमेज कैरियर नाम की फर्जी कंपनी के तीन फरार डायरेक्टर्स की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। पीलीभीत पुलिस ने न्यायालय से फरार घोषित कराए गए इन आरोपियों की संपत्तियों को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने इनके आवासों पर वारंट और नोटिस चस्पा कर दिए हैं।

2 min read
Google source verification

नोटिस चस्पा करती पुलिस (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। चिटफंड घोटाले में संलिप्त ICL और इमेज कैरियर नाम की फर्जी कंपनी के तीन फरार डायरेक्टर्स की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। पीलीभीत पुलिस ने न्यायालय से फरार घोषित कराए गए इन आरोपियों की संपत्तियों को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने इनके आवासों पर वारंट और नोटिस चस्पा कर दिए हैं।

घोटाले का खुलासा: हजारों निवेशकों से करोड़ों की ठगी

तीन साल पहले बरेली के प्रेमनगर क्षेत्र की गांधीनगर कॉलोनी स्थित आईसीएल चिटफंड कंपनी और इससे जुड़ी इमेज कैरियर के खिलाफ हजारों निवेशकों ने ठगी की शिकायतें दर्ज कराई थीं।

कंपनी ने मोटे मुनाफे का लालच देकर निवेशकों से करोड़ों रुपये की रकम जमा कराई, लेकिन बाद में ना तो ब्याज दिया गया और ना ही मूलधन लौटाया गया।

प्रेमनगर थाना क्षेत्र में निवेशकों ने कंपनी के CMD रूप किशोर गोला उर्फ आर.के. गोला और GM जितेंद्र कुमार गुप्ता को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। इनमें से कई आरोपियों को जेल भी भेजा गया।

नामजद आरोपी और दर्ज मुकदमे

पीलीभीत की सुनगदी कॉलोनी निवासी प्रवीण कुमार ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि मुझे 1.92 लाख का मुनाफा देने का झांसा देकर यह रकम हड़प ली गई।”

मामले में आर.के. गोला, डायरेक्टर जे.के. गुप्ता, अवधेश कुमार गोला और दिनेश कुमार को नामजद किया गया।

विवेचना में सामने आया कि गोला गैंग के खिलाफ 16 मुकदमे दर्ज हैं — जिनमें 12 बरेली के प्रेमनगर थाने में और बाकी पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर में दर्ज हैं।

प्रेमनगर पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत पहले ही सीएमडी आर.के. गोला, जितेंद्र गुप्ता और दिनेश कुमार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।

फरार आरोपियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई

क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सुशील वर्मा के मुताबिक: कोर्ट से आदेश मिलने के बाद अवधेश गोला, आनंदपाल गोला (विश्वनाथपुरम, सुभाषनगर), और संजीव कुमार (वाईडीए कॉलोनी, कररौना) को फरार घोषित कर दिया गया है। इन सभी के आवासों पर वारंट और नोटिस चस्पा कर दिए गए हैं। अगला कदम कुर्की की कार्रवाई होगी।