23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरों ने बुलाई पुलिस, साहब बचा लो, नहीं तो हमें मार डालेंगे, जानें क्या हुआ

भमोरा क्षेत्र में शुक्रवार रात तीन चोरों को गांव वालों ने गन्ने के खेत में घेर लिया। उनकी जमकर पिटाई की। इस बीच एक चोर ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया ।

2 min read
Google source verification

बरेली। भमोरा क्षेत्र में शुक्रवार रात तीन चोरों को गांव वालों ने गन्ने के खेत में घेर लिया। उनकी जमकर पिटाई की। इस बीच एक चोर ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया। कहा कि साहब हमें बचा लो, नहीं तो ये लोग मार डालेंगे। पुलिस ने किसी तरह चोरों को भीड़ से बचाया और थाने ले गई।

पीआरवी सिपाही मौके पर पहुंचे, दो चोरों को पकड़ा

गौसगंज में शुक्रवार रात चोरी करने आए चोरों को लोगों ने घेर लिया। जान पर आफत आई तो एक चोर ने डायल 112 पर कॉल कर बचाने की गुहार लगाई। पीआरवी के सिपाही मौके पर पहुंचे। इस बीच लोगों ने दो चोरों को पकड़ लिया। उनकी जमकर पिटाई की। ग्रामीणों की भीड़ देख सिपाहियों ने अलीगंज थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर किसी तरह चोरों को ग्रामीणों की भीड़ से छुड़ाया। इस दौरान पुलिसकर्मी भी पिट गए। बाद में एक और चोर पकड़ा गया। उसे भी ग्रामीणों ने पीटा। तीनों चोर दूसरे जिले के बताए गए हैं। भमोरा पुलिस ने तीनों चोरों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ कर रही है।

गांव में हो गईं थी आठ भैंसे चोरी

भमोरा क्षेत्र के गांव गौसगंज में शुक्रवार रात रामसेवक पाल की आठ भैंस पशुशाला से चोरी हो गईं थीं। रात करीब एक बजे रामसेवक की नींद खुली तो भैंसें न देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने ग्रामीणों को जगाया। लाठी-डंडे लेकर तलाश शुरू की। गांव के समीप गन्ने के खेत से आवाजें आ रही थीं। ग्रामीणों के खेत को घेर लिया। चोरों ने खुद को घिरता देख डायल 112 पर कॉल किया। किसी ने भमोरा थाना पुलिस को सूचना दी। भमोरा पुलिस के पहुंचने से पहले अलीगंज पुलिस पहुंची। आक्रोशित ग्रामीणों ने दो चोरों को पकड़ लिया। उनकी पिटाई की। बाद में मौके पर पहुंची भमोरा पुलिस दोनों चोर को थाने ले गई। एक चोर और पकड़ा गया। बताया कि ये चोर खेत में भैसों की रखवाली कर रहे थे। इनके साथी फरार हो गये। खेत में दो भैंसे बरामद हुईं।

कंटीले तार में फंसकर पुलिसकर्मी जख्मी
ग्रामीणों से चोरों को बचाने के दौरान पुलिसकर्मी भी पिट गए। कुछ पुलिसकर्मी खेतों में लगे कंटीले तार में फंसकर जख्मी हुए हैं। ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश था। ग्रामीणों का आरोप था कि अलीगंज पुलिस के संरक्षण में पशु चोर गिरोह चल रहा था। ग्रामीणों ने नारेबाजी की। भमोरा पुलिस के देरी से आने पर नाराजगी जताई। वहीं चोरी की घटना से गांव में रोष है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग