20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंस्पेक्टर की सिपाही को धमकी अभी हल्का बदला, एक रिपोर्ट पर जिला बदलवा दूंगा, आडियो वायरल

बरेली। कहां है तू, तेरा दिमाग खराब हो गया है। अभी तो तेरा हल्का बदला है। एक रिपोर्ट में तेरा जिला बदलवा दूंगा। इंस्पेक्टर बिथरी अश्वनी कुमार सिंह का थाने के सिपाही के साथ अमर्यादित बातचीत का आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
untitled-1.jpg


दरोगा के साथ ड्यूटी पर था सिपाही

वायरल आडियो रिकॉर्डिंग में दूसरा सिपाही गुलफाम से कह रहा है कि सर बात करेंगे। इंस्पेक्टर के पूछने पर सिपाही जय हिंद करते हुए कह रहा है कि वह मनपुरिया गया था। दरोगा जी साथ लेकर गए थे। दरोगा जी चौकी की तरफ चले गए। वह कुआटांडा की तरफ आ रहा है। इंस्पेक्टर ने कहा कि जब उन्होंने मैसेज डाल रखा है कि कप्तान साहब का आदेश है। सात बजे से चेकिंग होगी तो तुम बाइक से क्यों गए।


सिपाही को साथ ले जाने वाले दरोगा पर अमर्यादित टिप्पणी

वायरल आडियो में सिपाही कह रहा है कि साहब दरोगा जी ने बुलाया था। वह नरियावल से साथ लेकर गए थे। इंस्पेक्टर ने दरोगा के बारे में पूछा तो सिपाही ने दरोगा का नाम बताया। नाम सुनने के बाद इंस्पेक्टर ने दरोगा को लेकर भी अमर्यादित टिप्पणी की। साथ ही सिपाही को धमकी दी कि अभी तो हल्का बदला है एक ही रिपोर्ट पर जिला बदलवा दूंगा।


दो सिपाही जाने हैं। तुझे औरैया भिजवाता हूं।

वायरल आडियो में सिपाही से इंस्पेक्टर कह रहे है कि अगले माह दो नाम जो औरेया जाने है। उसी में तेरा नाम शामिल करवा दूंगा। वायरल आडियो में सिपाही के लिए कहा जा रहा है कि तेरा दिमाग ज्यादा खराब हो गया है। उड़ना शुरू कर देता है। यह आडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।


एसपी सिटी ने शुरू की जांच सिपाही के दर्ज हुए बयान

एसपी सिटी राहुल भाटी ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सिपाही के बयान भी दर्ज हो चुके हैं। इस मामले में अब इंस्पेक्टर के बयान होने हैं।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग