5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी ने अपने ही भाईयों को दे दी पति की सुपारी, साथियों संग घर में घुसकर मारपीट, फिर की जिंदा दफनाने की कोशिश

शाही के रहने वाले एक युवक पर उसकी पत्नी के भाइयों ने अपने साथियों के साथ जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने उसे घर में सोते समय घेर लिया, बुरी तरह पीटा, हाथ-पैर तोड़ दिए और वैन में डालकर जंगल में ले जाकर जिंदा दफनाने की कोशिश की। पीड़ित युवक इस समय एक निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।

2 min read
Google source verification

अस्पताल में भर्ती घायल राजीव (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। शाही के रहने वाले एक युवक पर उसकी पत्नी के भाइयों ने अपने साथियों के साथ जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने उसे घर में सोते समय घेर लिया, बुरी तरह पीटा, हाथ-पैर तोड़ दिए और वैन में डालकर जंगल में ले जाकर जिंदा दफनाने की कोशिश की। पीड़ित युवक इस समय एक निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।

थाना क्षेत्र के गांव अक्सौरा दुनका निवासी राजीव ने बताया कि 21 जुलाई को पत्नी के पांच भाई अपने 6-7 साथियों के साथ लाठी, डंडों और लोहे की रॉड से लैस होकर उसके घर में आ धमके, उन्होंने पहले उसे घर में पीटा और फिर कार में भरकर सीबीगंज के जंगल ले गए। वहां गड्ढा खोदकर उसे दफनाने की कोशिश की।

पीड़ित ने बताया कि किसी व्यक्ति के आ जाने से हमलावर उसे अधमरी हालत में छोड़कर फरार हो गए। घायल राजीव को उस राहगीर ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। राजीव के पिता नेतराम ने इज्जतनगर थाने में बहू और उसके चार भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि बहू अपने भाइयों के साथ मिलकर बेटे की हत्या की साजिश रच रही थी। एसएसपी बरेली को दिए शिकायती पत्र में परिवार ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

राजीव की शादी 2009 में हुई थी। दो बच्चों के पिता राजीव वर्तमान में इज्जतनगर क्षेत्र के नगरिया परीक्षित में किराए पर रह रहे हैं और बरेली बाइपास स्थित एक निजी अस्पताल में कार्यरत हैं। पीड़ित के अनुसार उसकी पत्नी गांव में नहीं रहना चाहती थी, इसी कारण वह शहर में किराए पर रहने लगा। लेकिन इसके बावजूद पत्नी आए दिन झगड़ा करती थी। राजीव का कहना है कि अब विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और उसकी जान लेने की कोशिश की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग