बरेली। इज्जतनगर में घर में काम करने वाली नौकरानी का चोरी करने का वीडियो कैमरे में कैद होने के बाद पुलिस ने नौकरानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ये नौकरानी जिस घर में काम करती थी उसी घर में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रही थी लेकिन मालिक के पास चोरी का कोई सबूत नहीं होने के कारण नौकरानी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। नौकरानी की हरकतों से परेशान होकर कक्षा नौ में पढ़ने वाले घर के ही एक सदस्य ने प्लान बनाया और उसकी चोरी करने की पूरी वीडियो बनाई जिससे नौकरानी की पोल खुल गई जिसके बाद घर वालों ने नौकरानी को सबूत के साथ पुलिस के हवाले कर दिया।
ये भी पढ़ें
मोहर्रम- शिया समुदाय ने किया मातम और सुन्नी ने निकाले तख्त-छड़े- देखें वीडियो
लगातार हो रही थी चोरियां
इज्जतनगर थाना क्षेत्र के मिनी बाईपास के रहने वाले राजेश गौतम वकील है। नौ सितंबर को उन्होंने गुड़िया नाम की महिला को अपने यहाँ काम करने के लिए रखा था। घर में काम करने के साथ ही गुड़िया ने घर में चोरी करना शुरू कर दिया और लगातार घर से रूपये और जेवर गायब होने लगे। जब इसकी शिकायत राजेश ने इज्जतनगर पुलिस से की तो पुलिस ने चोरी का वीडियो बनाने को कहा। जिस पर कक्षा नौ में पढ़ने वाले राजेश के बेटे ने प्लान बनाया और नौकरानी का चोरी करते हुए वीडियो बना लिया।
ये भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के सामने आयी ये मुश्किल
दीवार पर चिपकाए मोबाइल
राजेश के बेटे ने नौकरानी को रंगेहाथ पकड़ने के लिए घर के सभी कमरों की दीवार पर मोबाइल फोन छिपा कर चिपका दिए और रिकार्डिंग आन कर दी। जिसके बाद नौकरानी का चोरी करते हुए वीडियो कैमरे में कैद हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नौकरानी कमरे की अलमारी को खंगाल रही है और अलमारी से रूपये चुरा रही है। नौकरानी के चोरी का वीडियो बनने के बाद राजेश ने उसे पुलिस के हवाले कर मुकदमा दर्ज कराया है।
ये भी पढ़ें
जानिए क्यों पितृपक्ष को कहा जाता है कनागत, क्या है इसका महत्व व श्राद्ध और तर्पण करने की सही विधि