बरेली। देश में एक बार फिर कोरोना वायरस दस्तक दे चुका है, और अब इसका असर बरेली में भी नजर आने लगा है। सोमवार को एक निजी पैथोलॉजी में कराई गई आरटी-पीसीआर जांच में इज्जतनगर के गांधीपुरम निवासी 57 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शाम को रिपोर्ट की पुष्टि होने के कारण स्वास्थ्य विभाग मंगलवार सुबह संक्रमित के घर पहुंचकर निगरानी और अन्य एहतियाती कार्रवाई करेगा।
बीते सप्ताह एक प्रवासी युवक की रिपोर्ट पंजाब से लौटने के बाद पॉजिटिव आई थी। हालांकि छह दिन बाद बरेली में हुई पुनः जांच में उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। अफसरों ने इसे पंजाब में हुए संक्रमण का मामला मानते हुए जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया था।
नया मामला इसलिए भी चिंताजनक है क्योंकि संक्रमित व्यक्ति की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। इससे स्वास्थ्य विभाग की स्थानीय संक्रमण नियंत्रण व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। निजी पैथोलॉजी से पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त होते ही आईडीएसपी सेल ने संक्रमित से संपर्क किया। रिपोर्ट सोमवार शाम 5 बजे पोर्टल पर अपडेट की गई, जिसके बाद अगले दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा संक्रमित के घर और आसपास सर्विलांस की कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि व्यक्ति या तो अपने किसी संक्रमित परिजन से या फिर शहर में आवाजाही के दौरान वायरस की चपेट में आया होगा।
स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि पिछले सप्ताह बड़ी संख्या में एंटीजन टेस्टिंग किट्स खरीदी गई हैं और उन्हें सरकारी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचाया जा रहा है। मगर खुर्रम गौटिया स्थित तीन सौ बेड वाले अस्पताल की पैथोलॉजी तक अब तक ये किट नहीं पहुंच सकी हैं। गौरतलब है कि इस अस्पताल में रोजाना करीब 400 मरीज फिजीशियन की ओपीडी में पहुंचते हैं, ऐसे में यदि कोई संक्रमित व्यक्ति आता है तो उसकी पहचान न हो पाने का खतरा बना रहता है।
सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने बताया संक्रमित के घर स्वास्थ्य विभाग की टीम मंगलवार सुबह पहुंचेगी और आवश्यकतानुसार सभी दिशा-निर्देशों के तहत कार्रवाई की जाएगी।”
संबंधित विषय:
Published on:
16 Jun 2025 07:35 pm