25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2025 तक नहीं रहेंगी कच्ची गलियां, 18 करोड़ से होगा विकास, 123 प्रोजेक्ट्स के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर की कच्ची गलियों को पक्का करने की कवायद तेज हो गई है। नगर निगम ने 2025 तक बरेली को 'कच्ची गली मुक्त' शहर बनाने का लक्ष्य तय किया है। इस योजना के तहत 18 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया है और विभिन्न वार्डों में पक्की सड़कों और नालियों के निर्माण का खाका तैयार कर लिया गया है।

2 min read
Google source verification

बरेली। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर की कच्ची गलियों को पक्का करने की कवायद तेज हो गई है। नगर निगम ने 2025 तक बरेली को 'कच्ची गली मुक्त' शहर बनाने का लक्ष्य तय किया है। इस योजना के तहत 18 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया है और विभिन्न वार्डों में पक्की सड़कों और नालियों के निर्माण का खाका तैयार कर लिया गया है।

नगर निगम ने 123 निर्माण कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। पहले चरण में 1 से 40 तक, दूसरे चरण में 41 से 80 तक और अंतिम चरण में 81 से 123 तक के टेंडर निकाले गए हैं। नगर निगम के निर्माण विभाग ने तीन महीने में सभी कार्य पूरे करने का लक्ष्य रखा है।

पक्की गलियों के लिए पार्षदों से मांगी गई रिपोर्ट

नगर निगम ने शहर की सभी कच्ची गलियों का रिकॉर्ड तैयार करने के लिए वार्ड पार्षदों से लिखित रिपोर्ट मांगी है। प्रत्येक वार्ड में कितनी कच्ची गलियां हैं, इसका आकलन कर उनके लिए एस्टीमेट तैयार किए जा रहे हैं।

सीसी सड़क और नाली निर्माण कार्य होंगे

इस योजना के तहत शहर के प्रमुख वार्डों में सीमेंट-कंक्रीट (CC) की सड़कें और नालियों का निर्माण किया जाएगा। पार्षदों और नागरिकों की मांग के आधार पर प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को चिह्नित किया गया है।

इन निधियों से होंगे विकास कार्य

गलियों को पक्का करने के लिए निर्माण कार्य राज्य वित्त आयोग और नगर निगम की निधि से कराया जाएगा। नगर निगम प्रशासन ने बजट को स्वीकृत कर निर्माण कार्यों की प्रक्रिया को गति दे दी है।

2025 तक कच्ची गली मुक्त शहर बनाने का संकल्प

नगर निगम के निर्माण विभाग ने सभी गलियों की सूची तैयार कर ली है और जल्द ही पूरे शहर में सड़क निर्माण कार्यों को तेज किया जाएगा।

"2025 तक बरेली को कच्ची गली मुक्त शहर बनाने का संकल्प है। टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जल्द ही निर्माण कार्य पूरे होंगे।"
डॉ. उमेश गौतम, मेयर