26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नकली फोन पे से दुकानदारों को लगाते थे चूना, दो आरोपी गिरफ्तार, तीसरा फरार, जानिए पूरा मामला

पकड़े गए आरोपी समर्थ सिंह उर्फ क्रिस तोमर और चाणक्य नईर उर्फ आदि गुप्ता दोनों 19 साल के हैं और फरीदपुर कस्बे के मोहल्ला महादेव के रहने वाले हैं। इनका तीसरा साथी युवराज सिंह चौहान अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। फोन पे की तरह दिखने वाला फर्जी एप इस्तेमाल करके मेडिकल स्टोर समेत अन्य दुकानदारों को चूना लगाने वाले दो आरोपियों को फतेहगंज पूर्वी पुलिस ने धर दबोचा है। दोनों आरोपी दुकानदार को नकली पेमेंट दिखाकर सामान ले जाते थे। ठगी का खुलासा तब हुआ जब मेडिकल स्टोर संचालक को खाते में पैसे नहीं मिले।

पकड़े गए आरोपी समर्थ सिंह उर्फ क्रिस तोमर और चाणक्य नईर उर्फ आदि गुप्ता दोनों 19 साल के हैं और फरीदपुर कस्बे के मोहल्ला महादेव के रहने वाले हैं। इनका तीसरा साथी युवराज सिंह चौहान अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

सामान खरीदने के बाद दिखाते थे नकली ट्रांजेक्शन मैसेज

पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने फोन पे जैसा हूबहू दिखने वाला नकली एप बनाया है। ये लोग दुकानदारों से सामान खरीदते वक्त क्यूआर कोड स्कैन करते हैं और नकली एप से फर्जी पेमेंट स्क्रीन दिखा देते हैं। दुकानदार को लगता है कि पैसा आ गया, जबकि असल में कोई ट्रांजेक्शन होता ही नहीं था। पुलिस अब इनके मोबाइल व अन्य डिजिटल सबूतों की जांच कर रही है। तीसरे आरोपी युवराज की तलाश भी जारी है।

मेडिकल संचालक की शिकायत पर की गई कार्रवाई

17 अप्रैल को एक मामला सामने आया जब फतेहगंज पूर्वी में संयम प्रियदर्शी के मेडिकल स्टोर से आरोपियों ने 1160 रुपये की दवाइयां खरीदीं। उन्होंने नकली एप से फर्जी ट्रांजैक्शन दिखाया और दुकान से चलते बने। शक होने पर दुकानदार ने थाने में शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने तफ्तीश शुरू की और दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उन्होंने कई दुकानों से इसी तरह ठगी करना कबूल किया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में ये शामिल

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में फरीदपुर इंस्पेक्टर संतोष कुमार, एसआई भूपेंद्र सिंह, हेमंत कुमार कांस्टेबल दीपक कुमार व रिंकपाल शामिल रहे।