
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो सोर्स: पत्रिका)
बरेली। BSNL का फर्जी अधिकारी बनकर आम लोगों को टावर लगाने का झांसा दे रहे ठगों के गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। बारादरी पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए छह शातिरों को गिरफ्तार किया है। गिरोह का एक सदस्य मौके से फरार हो गया। आरोपी अब तक सैकड़ों लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर चुके हैं।
पुलिस ने उनके कब्जे से लैपटॉप, टैबलेट, मोबाइल, स्कैनर, फर्जी दस्तावेज, कार और दो मोटरसाइकिल समेत भारी मात्रा में सामान बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी खुद को BSNL अधिकारी बताकर जमीन और छत पर मोबाइल टावर लगवाने का झांसा देकर ठगी करते थे।
एसओजी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार शर्मा को सूचना मिली थी कि कुछ ठग बरेली में फर्जी टावर लगवाने की स्कीम चला रहे हैं और जल्द ही सामान समेटकर फरार होने वाले हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी अनुराग आर्य ने टीम गठित की। टीम ने बीसलपुर चौराहे के पास से छह आरोपियों को दबोच लिया, जबकि एक भाग निकला।
आरोपी बरेली के राजेंद्र नगर स्थित मैक्स रिहैब हेल्थ केयर के ऊपर कमरा किराये पर लेकर रहते थे। वहीं से ठगी का पूरा नेटवर्क चलाते थे। आरोपी अलग-अलग सिम कार्ड से लोगों को व्हाट्सएप पर फर्जी BSNL टावर स्कीम भेजते थे और रजिस्ट्रेशन व सर्वे के नाम पर 1 लाख से 1.5 लाख तक वसूलते थे। इसके बाद फर्जी कागजात थमा देते और सिम तोड़कर भाग जाते थे।
पुलिस ने पीलीभीत के बीसलपुर निवासी 34 वर्षीय मोहम्मद इरफान, शाहजहांपुर के कटरा निवासी 25 वर्षीय रजित उर्फ रजत, लखीमपुर खीरी के मजगई निवासी 26 वर्षीय वाजिद, शाहजहांपुर के खुदागंज निवासी 33 वर्षीय फईम, लखीमपुर खीरी के मजगई निवासी 30 वर्षीय आसिक अली और लखीमपुर खीरी के मजगई निवासी 23 वर्षीय साकिर अली को गिरफ्तार किया है। जबकि शाहजहांपुर क देवरास निवासी तहसीन मौके से फरार हो गया। सभी आरोपियों पर थाना बारादरी में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे BSNL का फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को भरोसे में लेते थे। खेत या मकान का सर्वे करने के नाम पर मौके पर जाकर ठगी को अंजाम देते थे। झांसा देते थे कि टावर लगने से उन्हें हर महीने किराया मिलेगा, लेकिन असल में ये सब जालसाजी थी।
बारादरी इंस्पेक्टर क्राइम अरविंद कुमार, एसओजी प्रभारी सुनील शर्मा, सर्विलांस प्रभारी सत्येंद्र मोतला, उपनिरीक्षक सनी चौधरी, जावेद अख्तर, जगत सिंह, कांस्टेबल प्रदीप, रोहित, अवनीश, मनोज, आसिफ और प्रदीप मौर्य शामिल रहे।
संबंधित विषय:
Published on:
27 Jun 2025 04:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
