
गेट खोला और बाइक लेकर फरार हो गया चोर
बारादरी थाना क्षेत्र के पशुपति बिहार के रहने वाले अनिल कुमार गौतम पुत्र ओमप्रकाश ने बताया कि वह नीट की तैयारी कर रहे हैं। इसके साथ ही प्राइवेट कोचिंग भी देते हैं। अनिल ने बताया कि वह अपने छोटे भाई रिंकू की बाइक स्प्लेंडर प्लस इस्तेमाल करते हैं। रात में उन्होंने घर के अंदर गाड़ी में लॉक मार के बाइक खड़ी की थी। सुबह उठकर देखा की बाइक गायब थी।
चोरों की तलाश में जुटी बारादरी पुलिस
सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर पता चला की रात 3:20 बजे दो अज्ञात चोर घर का गेट खोलने के बाद घर में दाखिल हो गए, इसके बाद दोनों चोर मोटरसाइकिल चोरी का फरार हो गए। पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। दोनों चोरों ने अपने चेहरे को नकाब से छिपा रखा था। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी।
Published on:
24 Aug 2023 08:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
