26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधी रात घर में घुसे चोर, चोरी कर ले गए बाइक, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

बरेली। अब तक घर के बाहर और रोड किनारे खड़ी बाइक चोरी होने की घटनाएं सामने आ रही थी, लेकिन अब घर के अंदर से बाइक चोरी होने की घटना सामने आई है। बाइक चोरी होने की पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। बाइक मालिक ने बारादरी पुलिस को तहरीर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
cctv.jpg

गेट खोला और बाइक लेकर फरार हो गया चोर

बारादरी थाना क्षेत्र के पशुपति बिहार के रहने वाले अनिल कुमार गौतम पुत्र ओमप्रकाश ने बताया कि वह नीट की तैयारी कर रहे हैं। इसके साथ ही प्राइवेट कोचिंग भी देते हैं। अनिल ने बताया कि वह अपने छोटे भाई रिंकू की बाइक स्प्लेंडर प्लस इस्तेमाल करते हैं। रात में उन्होंने घर के अंदर गाड़ी में लॉक मार के बाइक खड़ी की थी। सुबह उठकर देखा की बाइक गायब थी।

चोरों की तलाश में जुटी बारादरी पुलिस

सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर पता चला की रात 3:20 बजे दो अज्ञात चोर घर का गेट खोलने के बाद घर में दाखिल हो गए, इसके बाद दोनों चोर मोटरसाइकिल चोरी का फरार हो गए। पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। दोनों चोरों ने अपने चेहरे को नकाब से छिपा रखा था। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी।

बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग