17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन लाख से ज्यादा बच्चे अभी भी स्वेटर के इंतजार में, देखें वीडियो

सर्दियां गुजरने को हैं, लेकिन योगी सरकार की तरफ से बांटे जाने वाले स्वेटर अभी भी जरूरतमंद बच्चों को नहीं मिल पाए हैं।

2 min read
Google source verification
Byte BSA

Byte BSA

बरेली। उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे योगी सरकार के स्वेटर की आस में अब भी ठंड की मार झेलने को मजबूर हैं। ठंड समाप्त होने को है, लेकिन अब तक महज 12 हजार बच्चों को ही स्वेटर का लाभ मिल सका है। बीएसए की मानें तो जनपद में कुल तीन लाख 14 हजार बच्चों को स्वेटर दिए जाने हैं। इसका मतलब है कि अभी भी तीन लाख से ज्यादा बच्चों को स्वेटर नहीं मिल पाया है।

बगैर स्वेटर स्कूल जाने को मजबूर
उत्तर प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है, साथ ही अब समाप्ति की ओर है, इसके बावजूद भी योगी सरकार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को स्वेटर उपलब्ध नहीं करा पाई है। बरेली के बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकतर स्कूलों में बच्चों को स्वेटर अभी तक नहीं बांटे गए हैं, जिसके चलते बच्चे ठंड में ठिठुरते हुए पढ़ने को मजबूर हैं। मीडिया के माध्यम से बच्चों ने योगी सरकार से गुहार लगाते हुए कहा है कि योगी जी हमें स्वेटर दिला दो, ताकि हम स्कूल पढ़ने जा सकें।

12 हजार को ही मिला स्वेटर
बरेली में 2100 प्राइमरी स्कूल हैं और 794 उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं। उनमे पढ़ने वाले तीन लाख 14 हजार छात्र-छात्राओं में से तीन लाख दो हजार को स्वेटर बांटना बाकी है क्योंकि अभी तक सिर्फ 12 हजार बच्चों को स्वेटर बांटे गए हैं।जबकि अभी भी बरेली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसके चलते सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे ठंड की मार को झेलते हुए बगैर स्वेटर के स्कूल में पढ़ने को मजबूर हैं। जिन बच्चों के पास अपने स्वेटर हैं वह घरों से मिले स्वेटर पहन के आ रहे हैं।

इस माह बंट जाएंगे स्वेटर
इस बारे में जब बरेली की बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्दना राम इकबाल यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया, जिले के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को स्वेटर बांटने का काम किया जा चुका है। इस माह सभी बच्चों को स्वेटर दे दिया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग