
साक्षी को भेजा धमकी भरा मैसेज, तुम दोनों की 50 लाख में ले ली है सुपारी, तीन महीने में मार दूंगा
बरेली। प्रेम विवाह (love marriage) करने के बाद बरेली से दूर रह रहे साक्षी (Sakshi) और अजितेश (Ajitesh) लगातार चर्चा में बने हुए हैं। कुछ दिनों पहले साक्षी ने उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया था। अब मुख्यमंत्री पोर्टल (CM Portal) पर शिकायत की गई है कि एक युवक ने उसके सोशल मीडिया एकाउंट पर मैसेज कर साक्षी और अजितेश को मारने के लिए 50 लाख की सुपारी मिलने की बात लिख कर धमका रहा है।
ये भी पढ़ें
इंस्टाग्राम पर मिली धमकी
साक्षी (Sakshi) का कहना है कि सोशल मीडिया पर लगातार मैसेज कर उसे और उसके पति को बदनाम किया जा रहा है साथ ही दोनों को सोशल मीडिया, फोन और मैसेज के जरिए जान से मारने की धमकियां भी दी जा रही हैं। साक्षी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है कि उनके इंस्टाग्राम पर एक युवक आपत्तिजनक मैसेज भेज रहा है। युवक ने मैसेज कर धमकाया है कि उसे साक्षी और उसके पति को मारने के लिए 50 लाख की सुपारी मिली है और तीन माह में वो अपना काम पूरा कर देगा। युवक को सुपारी किसने दी इसका जिक्र मैसेज में नहीं है। वहीँ अजितेश के मुताबिक ट्विटर और फोन पर अभिषेक शर्मा नाम का युवक लगातार उससे गाली गलौज कर रहा है और परिवार वालों को आपत्तिजनक मैसेज भी भेज रहा है उसने इसकी शिकायत बरेली पुलिस से की तो कहा गया कि शिकायत दिल्ली में की जाए। वो दिल्ली में अपने पते को सार्वजनिक नहीं करना चाहते इस लिए शिकायत नहीं कर पा रहे हैं।
ये भी पढ़ें
उभरा साक्षी का दर्द
भाजपा विधायक (BJP MLA) राजेश मिश्रा (Rajesh Mishra) की बेटी साक्षी ने अजितेश नाम के युवक से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद साक्षी ने वीडियो वायरल कर अपनी जान को खतरा बताया था। जिसके बाद ये मामला सुर्ख़ियों में आ गया था और अब दोनों बरेली से दूर र रहे हैं। इस बीच साक्षी का दर्द भी उभरा साक्षी के अनुसार उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं जिसके कारण वो भगोड़ों की तरह जिंदगी गुजार रहे हैं।
Published on:
17 Sept 2019 09:37 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
