
डालमिया ग्रुप ने लखनऊ में इंटेंट फाइल किया था
सहायक आयुक्त उद्योग कामिनी यादव ने बताया कि डालमिया ग्रुप ने इन्वेस्ट इन यूपी के तहत लखनऊ में इंटेंट फाइल किया था। कंपनी को ऐसी जगह पर जमीन चाहिए थी, जिसकी कनेक्टिविटी हाईवे से बेहतर हो। परिवहन के तीनों मार्ग रेल, बस और हवाई यात्र की अच्छी सुविधा हो। बरेली इन सभी सुविधाओं से परिपूर्ण है।
प्रोजेक्ट में शुगर मिल, डिस्टलरी प्लांट और एथेनॉल प्लांट शामिल
ऐसे में डालमिया ग्रुप अब बरेली में प्लांट लगाने की तैयारी में है। पर 727 करोड़ रुपये से तीन प्लांट लगाएगी। इनमें शुगर मिल, डिस्टलरी प्लांट और एथेनॉल प्लांट शामिल है। सहायक आयुक्त उद्योग ने बताया कि ग्रुप ने आंवला में 65 एकड़ जमीन की खरीद भी कर ली है। उसी के आसपास बाकी जमीन खरीदने में भी प्रशासन पूरा सहयोग कर रहा है।
कंपनी यहां करीब 130 एकड़ जमीन
बरेली में औद्योगिक विकास के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। ग्रुप ने आंवला में कुछ जमीन खरीद ली है। जिला उद्योग केंद्र कंपनी को हर संभव मदद कर रहा है। प्लांट शुरू होने पर काफी लोगों को रोजगार मिलेगा ।- कामिनी यादव, सहायक आयुक्त, जिला उद्योग केंद्र बरेली
Updated on:
06 Mar 2024 10:55 am
Published on:
06 Mar 2024 10:51 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
