24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली में 727 करोड़ से लगेंगी तीन बड़ी इंडस्ट्री, 400 से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार, इस ग्रुप ने शुरू की तैयारी

बरेली। इन्वेस्ट इन यूपी के तहत बरेली में डालमिया ग्रुप 727 करोड़ से शुगर मिल समेत तीन बड़े प्रोजेक्ट लगाएगा। कम से कम 400 लोगों को रोजगार मिलने का दावा किया जा रहा है। प्रदेश में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में चयनित निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने की कवायद तेजी से हो रही है।  

less than 1 minute read
Google source verification
cskdjbcksd_1.jpg

डालमिया ग्रुप ने लखनऊ में इंटेंट फाइल किया था

सहायक आयुक्त उद्योग कामिनी यादव ने बताया कि डालमिया ग्रुप ने इन्वेस्ट इन यूपी के तहत लखनऊ में इंटेंट फाइल किया था। कंपनी को ऐसी जगह पर जमीन चाहिए थी, जिसकी कनेक्टिविटी हाईवे से बेहतर हो। परिवहन के तीनों मार्ग रेल, बस और हवाई यात्र की अच्छी सुविधा हो। बरेली इन सभी सुविधाओं से परिपूर्ण है।

प्रोजेक्ट में शुगर मिल, डिस्टलरी प्लांट और एथेनॉल प्लांट शामिल

ऐसे में डालमिया ग्रुप अब बरेली में प्लांट लगाने की तैयारी में है। पर 727 करोड़ रुपये से तीन प्लांट लगाएगी। इनमें शुगर मिल, डिस्टलरी प्लांट और एथेनॉल प्लांट शामिल है। सहायक आयुक्त उद्योग ने बताया कि ग्रुप ने आंवला में 65 एकड़ जमीन की खरीद भी कर ली है। उसी के आसपास बाकी जमीन खरीदने में भी प्रशासन पूरा सहयोग कर रहा है।

कंपनी यहां करीब 130 एकड़ जमीन

बरेली में औद्योगिक विकास के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। ग्रुप ने आंवला में कुछ जमीन खरीद ली है। जिला उद्योग केंद्र कंपनी को हर संभव मदद कर रहा है। प्लांट शुरू होने पर काफी लोगों को रोजगार मिलेगा ।- कामिनी यादव, सहायक आयुक्त, जिला उद्योग केंद्र बरेली


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग