18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शर्मनाक: नर्सिंग होम के पास कूड़े में मिले भ्रूण, एक को कुत्तों ने बनाया निवाला

बरेली में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां कूड़े के ढेर में भ्रूण पड़े मिले हैं।

2 min read
Google source verification

बरेली

image

Mukesh Kumar

Jan 18, 2018

fetus found

बरेली। शहर के बारादरी थाना क्षेत्र में कूड़े के ढेर में दो भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों ही भ्रूण एक अस्पताल के पास रखे कूड़ेदान से बरामद हुए हैं। राहगीरों ने जब कूड़े के ढेर में भ्रूण देखे तो इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं सीएमओ ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। कूड़े में मेडिकल वेस्ट फेंके जाने का ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि अभी कुछ दिनों पहले रुहेलखण्ड मेडिकल कॉलेज के पास स्थित कूड़े के ढेर में मानव खोपड़ी भी बरामद हुई थी।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बारादरी इलाके में ईसाइयों की पुलिया के पास स्थित नर्सिंग के पास कूड़े के ढेर में दो मानव भ्रूण पड़े होने की सूचना पर जगतपुर चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और मानव भ्रूण को कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि तीन मानव भ्रूण कूड़े में फेंके गए थे, लेकिन एक भ्रूण को कुत्तों ने अपना निवाला बना लिया। एसपी सिटी रोहित सिंह साजवान ने बताया कि मानव भ्रूण मिलने की सूचना पर बारादरी पुलिस को मौके पर भेजा गया था। दोनों भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

गर्भपात कर फेंके भ्रूण
सीएमओ डॉक्टर विनीत कुमार शुक्ला ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दयावती सेवा अस्पताल के पास कूड़ेदान में दो मानव भ्रूण पड़े होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर टीम को मौके पर भेजा गया था। जिससे पता चला है कि ये गर्भपात का मामला है और भ्रूण को कूड़े के ढेर में फेंका गया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कराई जा रही है अगर इस मामले में नर्सिंग होम दोषी होगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।


कूड़े में फेंका जा रहा मेडिकल वेस्ट
कूड़े में मेडिकल वेस्ट फेंकने का ये कोई पहला मामला नही है बल्कि इसके पहले भी रुहेलखण्ड मेडिकल कॉलेज के पास भी कूड़े क्व ढेर से मानव खोपड़ी बरामद हुई थी।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग