
सस्पेंड हुए एडीओ पंचायत
विकास कार्यों में अनियमितता बरतने और लापरवाही करने पर डीएम ने तीन पंचायत सचिवों को निलंबित किया है। वहीं गांवों में विकास की प्रगति शून्य मिलने पर डीएम ने 11 एडीओ पंचायत का वेतन रोक दिया है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने शुक्रवार को विकास भवन में समीक्षा बैठक के दौरान बिथरी के अभिषेक कुमार, भदपुरा के सुजीत कुमार, दमखोदा के ऋषभ को निलंबित किया है। डीएम ने निष्पादन अनुदान से संबंधी ग्राम पंचायत बिल्वा और मुड़िया में दो दिन में कार्य शुरू न करने पर संबंधित ठेकेदारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्तापूर्ण जांच कराने के लिए भी कहा है।
निर्माण कार्यों का होगा तकनीकी परीक्षण
पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन ने ग्राम पंचायतों के बरातघर और वाटर पार्क के प्रस्ताव का तकनीकी परीक्षण कराने को कहा है। साथ ही सभी बीडीओ, एडीओ और पंचायत अधिकारियों को विकास कार्य लंबित न रखने को कहा और जो कार्य पूरे हैं, उनकी गुणवत्ता की जांच के निर्देश दिए हैं।
Published on:
20 Jan 2024 03:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
