16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेकंडों में मोबाइल लॉक तोड़ने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार, भेजा जेल

सड़क पर राहगीरों से मोबाइल लूटकर चंद सेकंड में उसका लॉक तोड़ने वाले गिरोह के तीन लुटेरों को सीबीगंज पुलिस और एसओजी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से पांच लूटे गए मोबाइल फोन, एक चोरी की बाइक और दो चाकू बरामद किए हैं।

2 min read
Google source verification

बरेली। सड़क पर राहगीरों से मोबाइल लूटकर चंद सेकंड में उसका लॉक तोड़ने वाले गिरोह के तीन लुटेरों को सीबीगंज पुलिस और एसओजी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से पांच लूटे गए मोबाइल फोन, एक चोरी की बाइक और दो चाकू बरामद किए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई:

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में इज्जतनगर के अशरफ खां छावनी निवासी राजा उर्फ अमन तिवारी, इज्जतनगर के शाही मोहल्ला गांधी नगर निवासी अर्जुन वाल्मीकि और पंतनगर के मोहल्ला शाही सुनील शामिल हैं। सीओ द्वितीय संदीप सिंह ने बताया कि 5 फरवरी को अटरिया निवासी प्रेमलता ने मोबाइल लूट की शिकायत दर्ज कराई थी। घटना के अनुसार, जब वह स्लीपर रोड स्थित कोचिंग सेंटर से पढ़ाई के बाद घर लौट रही थी, तभी विमको फैक्ट्री के सामने तीन अज्ञात लुटेरों ने उसका मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। शिकायत के बाद इंस्पेक्टर सीबीगंज सुरेश चंद्र गौतम और एसओजी प्रभारी देवेंद्र सिंह धामा के नेतृत्व में टीम को आरोपियों की तलाश में लगाया गया। इसी बीच पुलिस को बंडिया गांव की नहर पुलिया के पास लुटेरों की मौजूदगी की सूचना मिली। टीम ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरोह का अपराध करने का तरीका

पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे रास्ते में चलती महिलाओं और बच्चों को निशाना बनाकर उनके मोबाइल छीन लेते थे। यदि कोई विरोध करता, तो वे चाकू दिखाकर डराते और धमकाते थे। गिरोह का मास्टरमाइंड सुनील था, जो लूटे गए मोबाइल का लॉक तोड़ने में माहिर था। वह लॉक हटाकर मोबाइल को बेच देता था और उससे मिले पैसे तीनों आपस में बांट लेते थे।

पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड

राजा उर्फ अमन तिवारी के खिलाफ दो आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
अर्जुन वाल्मीकि पर दो मुकदमे पहले से चल रहे हैं।
सुनील के खिलाफ भी दो मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस का बयान

सीओ द्वितीय संदीप सिंह ने बताया, "राह चलते महिलाओं और बच्चों से मोबाइल लूटने वाले गिरोह के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।" इस कार्रवाई से शहर में मोबाइल लूट की घटनाओं पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।