
विलयधाम पुल के पास किया गिरफ्तार, कार बरामद
टीम ने शुक्रवार करीब एक बजे विलयधाम पुल से नवाबगंज की ओर कुछ दूरी से नवाबगंज के गेला टांडा निवासी चमन प्रकाश उर्फ लखविंद्र, बल्लाम खां और इश्वरी प्रसाद को गिरफ्तार किया। उनके पास से पांच किलो 200 ग्राम अफीम, एक कार, दो मोबाइल और कुछ कैश बरामद किया है। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह कार से झारखंड के चतरा से कम पैसों में अफीम लाते है। हाईवे पर बेच देते है।
गिरफ्तार करने वाली टीम
हाईवे पर पंजाब से आने वाले ग्राहकों को अच्छे दाम पर बेच देते थे। मुनाफे का पैसा तीनों आपस में बांट लेते थे। टीम में एएनटीएफ ऑपरेशन यूनिट के एसआई विकास यादव, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, अंकित यादव, कांस्टेबल कुश कुमार, रसविंद्र चौधरी, रसविंद्र चौधरी, रिजवाना राव, इज्जतनगर इंस्पेक्टर जयशंकर सिंह, एसआई बृज पाल सिंह, कांस्टेबल विजय राणा, सर्विलांस टीम में एएसआई राजेश मिश्रा शामिल रहे।
Published on:
01 Dec 2023 04:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
