
बरेली। भमोरा थाना क्षेत्र के दातागंज रोड पर सड़क दुर्घटना में तीन छात्रों की मौत हो गई जबकि इस हादसे में दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्रों का सोमवार को हाईस्कूल की परीक्षा का अंतिम पेपर था। परीक्षा के बाद घर लौटते समय छात्रों की बाइक आपस में टकरा गई जिससे ये दर्दनाक हादसा हुआ।
सोमवार को हाईस्कूल की परीक्षा का अंतिम पेपर था। भमोरा के परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने के बाद पांच छात्र बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहे थे। रास्ते में दातागंज रोड पर सिरसा बिछुरैय्या गांव के सामने दोनों बाइक आपस में टकरा गई। जिससे पाँचों छात्र बुरी तरह से जख्मी हो गए जिन्हे इलाज के लिए अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया जहाँ पर बल्लिया गाँव के राजकुमार (16), कुशारी गाँव के रंजीत (15) और दातागंज बदायूं के रहने वाले रजत(15) की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायलों सनी और दीपक की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद सभी के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Published on:
02 Mar 2020 07:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
