
मकरंदपुर के पास हुआ हादसा, ट्रक फरार
फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव कुरमुरी निवासी शिवकुमार ट्रैक्टर से गांव के रहने वाले राहुल, रामचंद्र, छत्रपाल, संजीव के साथ धान बेचने के लिए देवचारा बाजार जा रहे थे। ट्रैक्टर शिवकुमार चला रहे थे। मकरंदपुर के पास तेज रफ्तार ट्रक में पीछे से ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर खाई में जाकर पलट गया। चालक शिवकुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर पर बैठे लोगों ने कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाई।
ट्रैक्टर पर बैठे लोगों ने कूदकर बचाई जान
इस दौरान राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेजा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी पुष्पा देवी का रो रो कर बुरा हाल है। उसके दो बेटे हैं। वह खेती कर कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से ट्रक की तलाश शुरू कर दी है।
Published on:
26 Oct 2023 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
