26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रक की टक्कर से खाई में पलटा ट्रैक्टर, एक की मौत, कई घायल

बरेली। धान बेचने जा रहे ट्रैक्टर पर सवार लोगों को ट्रक ने टक्कर मार दी। टैक्टर खाई में जाकर पलट गया। एक की मौत हो गई, जबकि कई लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। वह घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीसीटीवी की मदद से ट्रक की तलाश की जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
shivkumar.jpg


मकरंदपुर के पास हुआ हादसा, ट्रक फरार

फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव कुरमुरी निवासी शिवकुमार ट्रैक्टर से गांव के रहने वाले राहुल, रामचंद्र, छत्रपाल, संजीव के साथ धान बेचने के लिए देवचारा बाजार जा रहे थे। ट्रैक्टर शिवकुमार चला रहे थे। मकरंदपुर के पास तेज रफ्तार ट्रक में पीछे से ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर खाई में जाकर पलट गया। चालक शिवकुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर पर बैठे लोगों ने कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाई।

ट्रैक्टर पर बैठे लोगों ने कूदकर बचाई जान

इस दौरान राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेजा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी पुष्पा देवी का रो रो कर बुरा हाल है। उसके दो बेटे हैं। वह खेती कर कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से ट्रक की तलाश शुरू कर दी है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग