25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली में दर्दनाक हादसा, टाइल्स से लदा ट्रक ई-रिक्शा पर पलटा, एक की मौत, तीन घायल, जाने

बरेली की ओर से तेज गति में जा रहा टाइल्स से लदा एक ट्रक फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव पट्टी के पास शनिवार दोपहर करीब 3:15 बजे एक ई-रिक्शा पर पलट गया। स्थानीय लोगों के अनुसार ई-रिक्शा अचानक सामने आ गया, जिसे बचाने की कोशिश में ट्रक अनियंत्रित हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में शनिवार दोपहर दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर टाइल्स से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पर पलट गया। जिसमें ई-रिक्शा में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

अचानक ई-रिक्शा सामने आने से पलटा ट्रक

बरेली की ओर से तेज गति में जा रहा टाइल्स से लदा एक ट्रक फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव पट्टी के पास शनिवार दोपहर करीब 3:15 बजे एक ई-रिक्शा पर पलट गया। स्थानीय लोगों के अनुसार ई-रिक्शा अचानक सामने आ गया, जिसे बचाने की कोशिश में ट्रक अनियंत्रित हो गया। ट्रक में लदी भारी टाइल्स की वजह से ई-रिक्शा चकनाचूर हो गया और उसमें बैठे चार लोग मलबे के नीचे दब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से मलवे के नीचे दबे लोगों को निकलवाया।

एक की मौके पर मौत, तीन गंभीर रुप से घायल

इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल थे। उन्हें एंबुलेंस से तत्काल नजदीकी अस्पताल भेजा गया। मृतक और घायलों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर टाइल्स हटवाई और हाईवे पर जाम की स्थिति को सामान्य किया। हादसे के कारण हाईवे पर करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और ट्रक चालक की तलाश जारी है।