
बरेली। होली के मौके पर ट्रेनों में सफर करना मुश्किल हो गया है। नियमित ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं, और कई ट्रेनों में 7 से 18 मार्च तक बुकिंग बंद कर दी गई है। ऐसे में यात्रियों को स्पेशल ट्रेनों में अधिक किराया देकर सफर करना पड़ेगा। डबल डेकर और मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को छोड़कर बरेली होकर जाने वाली किसी भी ट्रेन में 7 से 18 मार्च तक कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहे हैं। कई ट्रेनों में "नो रूम" की स्थिति बन चुकी है। होली से पहले ही दूसरे जिलों और राज्यों में रहने वाले नौकरीपेशा लोग घर लौटने लगे हैं। इस कारण प्रमुख ट्रेनों में लंबी वेटिंग है।
होली 14 मार्च है। उससे पहले ही दूसरे जिलों और प्रदेशों में रहने वाले नौकरी पेशा लोगों की वापसी शुरू हो गई है। प्रमुख ट्रेनों में लंबी वेटिंग है। 15910 अवध असम एक्सप्रेस की स्लीपर से लेकर एसी श्रेणियों तक होली के आसपास कई दिनों तक 40 से 110 तक वेटिंग है। टनकपुर-दिल्ली 12036 पूर्णागिरी में आमतौर पर कन्फर्म टिकट मिल जाता है, लेकिन अब इसकी वेटिंग 155 तक पहुंच गई है। 15128 काशी विश्वनाथ में 133 वेटिंग होने के बाद भी टिकट बुकिंग हो रही है। 12392 श्रमजीवी में 144 और 15274 सत्याग्रह एक्सप्रेस की स्लीपर श्रेणी में 122 वेटिंग है। 14206 अयोध्या एक्सप्रेस और 14208 पद्मावत एक्सप्रेस के स्लीपर श्रेणी में वेटिंग 200 के पार हो चुकी है। इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे।
इसके अलावा 12212 गरीबरथ एक्सप्रेस, 12230 लखनऊ मेल, श्रमजीवी के स्लीपर श्रेणियों में वेटिंग 120 के पार है। एसी श्रेणियों में वेटिंग 70 तक पहुंच गई है। अकाल तख्त एक्सप्रेस, कोलकाता एक्सप्रेस, जम्मूतवी एक्सप्रेस, लखनऊ-चंडीगढ़ सुपरफास्ट, पंजाब मेल, दून एक्सप्रेस और सप्ताह में एक दिन चलने वाली लालकुआं बंगलूरू एक्सप्रेस में भी होली के दौरान कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहे हैं। नियमित ट्रेनों के मुकाबले विशेष ट्रेनों में किराया ज्यादा होता है। ऐसे में लोगों को होली पर विशेष ट्रेनों में यात्रा कर जेब ढीली करनी होगी।
होली के दौरान कई ट्रेनें नो रूम हो गई हैं। इसके बाद इन ट्रेनों में टिकट बुकिंग बंद हो गई है। श्रमजीवी, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, पद्मावत एक्सप्रेस, अयोध्या एक्सप्रेस, मालदा टाउन एक्सप्रेस की स्लीपर श्रेणियों के अलावा एसी तृतीय श्रेणी में भी टिकट मिलने बंद हो गए हैं। दिल्ली-लखनऊ के बीच चलने वाली डबल डेकर चेयरकार का संचालन तीन माह के बाद शुरू हुआ है। इससे पहले ही दिन 56 वेटिंग पहुंच चुकी है। बाघ एक्सप्रेस, कुंभ एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस, हिमगिरी एक्सप्रेस में भी वेटिंग लगातार बढ़ रही है।
कोहरे के कारण रेलवे ने एक दिसंबर से 28 फरवरी तक बरेली होते हुए 18 ट्रेनों को निरस्त कर दिया था। इसके अलावा 24 ट्रेनों के फेरों में भी कटौती की गई थी। इनमें निरस्त चल रहीं 12 ट्रेनों का संचालन शनिवार और रविवार को शुरू हो गया। छह अन्य का संचालन भी सोमवार और मंगलवार को शुरू हो जाएगा। 24 ट्रेनों के फेरों में शनिवार को ही इजाफा कर दिया गया था। इन ट्रेनों में भी कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा।
15074-73 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस।
15076-75 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस।
13019-20 बाघ एक्सप्रेस।
12327-28 उपासना एक्सप्रेस।
12317-18 अकालतख्त एक्सप्रेस।
12357-58 दुर्गियाना एक्सप्रेस।
15909-10 अवध-असम एक्सप्रेस।
15903-04 चंडीगढ़ एक्सप्रेस।
12523-24 न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस।
15057/08 गोरखपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस।
15119-20 जनता एक्सप्रेस।
15127-28 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस।
14617-18 बनमंखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस।
14616-15 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस।
14524-23 अंबाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस।
12210-09 काठगोदाम-कानपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस।
14003-04 मालदा टाउन-दिल्ली एक्सप्रेस।
12583/84 दिल्ली-लखनऊ डबल डेकर एक्सप्रेस।
संबंधित विषय:
Published on:
03 Mar 2025 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
