
नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण से पहले तलाक पीड़ित महिलाओं ने राहुल गांधी को भेजी चूड़ियां
बरेली। भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद तलाक पीड़ित महिलाओं में ख़ुशी की लहर है। मोदी की जीत के बाद जहाँ तलाक पीड़ित महिलाओं ने जश्न मनाया वहीं कांग्रेस के खिलाफ तलाक पीड़ित महिलाओं का गुस्सा भी देखने को मिल रहा है। तीन तलाक बिल का विरोध करने पर मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी के नेतृत्व में तलाक पीड़ित महिलाओं ने राहुल गांधी को चूड़ियां भेजी। तलाक पीड़ित महिलाओं का कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने भाजपा सरकार द्वारा लाए गए तीन तलाक बिल का विरोध किया था लेकिन अब राहुल गांधी चुनाव हार गए हैं तो चूड़ियां पहन कर हार का जश्न मनाएं।
फरहत नकवी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को एक पत्र भी भेजा है जिसमे उन्होंने लिखा है कि आपने और आपके नेताओं ने तीन तलाक के बिल को पास नहीं होने दिया। लोकसभा चुनाव के नतीजों से साफ़ है कि मेरा हक फाउंडेशन से जुडी तमाम तलाक, हलाला और बहु विवाह पीड़ित महिलाओं ने भाजपा के हक में मतदान किया है। लोकसभा चुनाव में आपको पीड़ित महिलाओं ने सबक सिखाया है और अब हमने आपको और आपके नेताओं को चूड़ियां भेंट की है। हमारा विरोध इस लिए है कि पीएम मोदी ने तलाक पीड़ित महिलाओं के लिए बिल बनाया और आप जैसे नेताओं ने उसका विरोध किया।
खेलो पत्रिका Flash Bag NaMo9 Contest और जीतें आकर्षक इनाम, कॉन्टेस्ट मे शामिल होने के लिए http://flashbag.patrika.com पर विजिट करें।
Published on:
29 May 2019 07:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
