
बुजुर्ग मां से छीनी बुढ़ापे की लाठी, मासूम बच्चियों के सिर से उठा पिता का साया
कालीबाड़ी की रहने वाली ऊषा खंडेलवाल ने बताया कि उनके बेटे मानस खंडेलवाल के पास प्रिज्म सीमेंट का सीएंडएफ था। उनका 60 से 70 ट्रकों का ट्रांसपोर्ट था। चौपला के पास मिट्टी के तेल का डिपो था। मानस रियल एस्टेट में कालोनी भी विकसित कर रहा था। तीन साल से मेरा बेटा सूदखोरों के चंगुल में फंस गया। सूदखोरों ने उसे एमसीएक्स सट्टा खिलवाया। मानस को 10 और 20 प्रतिशत ब्याज पर रुपये दिए। सूदखोरों ने मेरे बेटे के नाम पर चार करोड़ के दो मकान, एक फ्लैट, चार प्लाट अपने नाम रजिस्ट्री व एग्रीमेंट करवा लिए। सूदखोरों ने करोड़ों की प्रापर्टी हड़प कर परिवार को सड़क पर ला दिया। एक-एक रुपये को मोहताज कर दिया। मानस की मां बजुर्ग हैं। घर में पत्नी एक 11 साल और दूसरी पांच साल की बेटी है। सूदखोरों ने मानस के पूरे परिवार को तबाह कर दिया। मासूम बच्चियों के सिर से उसके पिता का साया छीन लिया। मानस की मौत पर पूरे घर और परिवार में कोहराम मचा है।
भाजपा नेता ने अपने गुर्गों और सूदखोरों के साथ आफिस पहुंचकर दी थी धमकी
मोर्चरी पर मौजूद मानस खंडेलवाल के भाई पंकज खंडेलवाल ने बताया कि एक सप्ताह पहले एक भाजपा नेता अपने गुर्गों और सूदखोरों को लेकर श्यामगंज स्थित मानस के आफिस गया था। धमकाया कि ब्याज के 50 लाख रुपये नहीं दोगे तो तुम्हारी बेटियों को अगवा कर लेंगे। परिवार को जाने से मार देंगे। सूदखोरों ने प्रापर्टी के फर्जी दस्तावेज तैयार करवाकर धोखे से मेरे बेटे के हस्ताक्षर करवा लिए। प्रापर्टी हड़पने के बाद 50 लाख की रंगदारी मांग रहे थे। उनके उत्पीड़न से परेशान होकर मानस खंडेलवाल ने मंगलवार दोपहर को सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली।
शव पर आंसुओं से रोया भाई, तीन साल से परेशान कर रहे थे सूदखोर
उद्यमी मानस खंडेलवाल के शव पर उनका भाई पंकज खंडेलवाल आंसुओं से रोये। कहा कि बरेली के सूदखोर मेरे भाई को तीन साल से परेशान कर रहे थे। हमारी पूरी प्रापर्टी हड़प ली। पंकज विदेश में रहते हैं। उन्होंने बताया कि चार करोड़ की प्रापर्टी के अलावा करीब एक करोड़ के दो डायमंड सेट, 45 तोला सोना, दस दस लाख की पांच एफडी भी सूदखोरों ने तुड़वाकर हड़प लीं। मेरे भाई को ऐसा अपने जाल में फंसाया कि वह अपनी जान देकर छूटा। पंकज ने सूदखोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
Published on:
13 Mar 2024 09:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
