
नहर की पुलिया के पास हुआ हादसा
इज्जतनगर के अड़ुपुरा निवासी इतवारी लाल यादव (52) सेना से नायक पद से रिटायर्ड थे। वह गुरुवार रात किसी काम से घर से बाहर गए थे। नहर की पुलिया के पास अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में सैन्यकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। मौका पाकर चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। इस दौरान भीड़ जुट गई। जानकारी पर मृतक के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक की चार बेटियां और एक बेटा है। परिवार में रो रोकर बुरा हाल है।
पुलिस कर रही चालक को तलाश
हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा करा लिया है। पुलिस आरोपी चालक का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसी कैमरों को भी खंगाला। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
Published on:
26 May 2023 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
