
Two friends died
बरेली। ईयर फोन और सेल्फी का शौक लोगों की जान ले रहा है। अगर आप भी ईयर फोन लगाकर सफर करते हैं। रोड पार करते हैं या रेलवे लाइन क्रॉस करते हैं तो आपकी जान को खतरा हो सकता है। आपकी जान भी जा सकती है, जी हां यूपी के बरेली में ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां ईयर फोन लगाकर रेलवे लाइन क्रॉस कर रहे दो दोस्तों की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया, लेकिन घर वालों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों के शव परिजनों को सौंप दिया।
आवाज नहीं सुन पाए
किला थाना क्षेत्र के स्वालेनगर के रहने वाले दानिश और शाहिद मांझा कारीगर हैं और मंगलवार को वो काम कर घर वापस लौट रहे थे। रास्ते मे दिल्ली लखनऊ रेल मार्ग में वो ट्रेन की चपेट में आ गए, जिसके बाद दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों दोस्तों ने कान में ईयर फोन लगा रखा था। इसी दौरान ट्रेन आ गई। ट्रेन के ड्राइवर ने दोनों को रेलवे ट्रैक पर देखते ही काफी तेजी से हॉर्न बजाया, लेकिन कान में ईयर फोन लगे होने की वजह से उन्हें ट्रेन के हॉर्न की आवाज सुनाई नहीं दी और वो ट्रेन की चपेट में आ गए।
घर में मचा कोहराम
दोस्तों के शव घर पर पहुंचते ही कोहराम मच गया। जिस किसी को भी इस दर्दनाक हादसे की खबर लगी वो मृतको के परिवार को सांत्वना देने पहुंच गया। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा, लेकिन परिवार ने पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया।
एक अन्य की मौत
जहां पर ये हादसा हुआ उसके कुछ दूरी पर ही हादसे से पहले एक अन्य युवक की भी ट्रेन से कट कर मौत हो गई। तीसरे मृतक युवक का नाम राजेन्द्र है।
Published on:
29 May 2018 06:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
