
घरवाले नहीं थे शादी के लिए राजी, प्रेमी युगल ने रेल के कटकर दी जान
दतिया/बीना। खिमलासा रेलवे गेट के पास एक प्रेमी युगल ने रविवार रात ट्रेन से कटकर जान दे दी। दोनों दतिया के रहने वाले थे और बाइक से बीना आए थे। दतिया निवासी युगल रविवार को बाइक से बीना पहुंचे, और रेलवे गेट से करीब सौ मीटर दूर झांसी लाइन पर हीराकुंड एक्सप्रेस के सामने आकर जान दे दी। घटना करीब साढ़े सात बजे की बताई जा रही है। हीराकुंड के ड्राइवर ने इसकी जानकारी मालखेड़ी स्टेशन मास्टर को दी और इसके बाद पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थाना प्रभारी कमल निगवाल, एसआई सुबोध मिश्रा, पुरषोत्तम पटेल, एएसआई रघुवीर, आरक्षक उमाशंकर मिश्रा के साथ मौके पर पहुंचे।
थाना प्रभारी ने मृतकों की पहचान के लिए तलाशी ली, जिसमें प्रेमी युगल के पास आधार कार्ड मिले। इस आधार पर उनकी पहचान सचिन पिता विश्वनाथ दोहरे 17 निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी दतिया, अंजू पिता बलबीर गौतम 16 साल निवासी ग्राम सड़वारा दतिया के रूप में हुई।
सात दिन से लापता थे
टीआई निगवाल ने घटना के संबंध में संबंधित थाने से संपर्क किया तो पता चला कि दोनों करीब सात दिन से घर से लापता थे, जिनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दतिया में दर्ज है। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों ने ओरछा रामराजा मंदिर में शादी कर ली थी और घर पहुंचे थे, लेकिन घर वालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। इसके बाद दोनों घर से बाइक लेकर भाग आए थे और रविवार को बीना पहुंचे, जहां ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। घटना की जानकारी देरी से मिलने पर रात करीब 11 बजे शव को रेलवे ट्रैक से उठाया जा सका। जिन्हें सिविल अस्पताल के मर्चुरी में रखा गया है। शवों का सोमवार को पीएम कराया जाएगा। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है जो सोमवार को बीना आएंगे।
ब्रेकिंग न्यूज: 6 साल की मासूम के साथ दरिंदगी, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
Published on:
29 May 2018 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
