
बरेली। जिले के फतेहगंज पश्चिमी और मीरगंज थाना क्षेत्रों में लापरवाही बरतने वाले दो थाना प्रभारियों पर एसएसपी ने सख्त कार्रवाई की है। फतेहगंज पश्चिमी के प्रभारी राजेश बाबू को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है, जबकि मीरगंज के प्रभारी सिद्धार्थ तोमर भी पहले ही लाइन हाजिर हो चुके हैं। विभागीय जांच में दोनों को दोषी पाए जाने के बाद एसएसपी ने बैड एंट्री दी है।
फतेहगंज पश्चिमी के प्रभारी राजेश बाबू ने मुकदमों में धाराओं का हेरफेर किया, जिससे केस की दिशा बदल गई। मीरगंज थाना प्रभारी सिद्धार्थ तोमर ने एक महत्वपूर्ण घटना को अधिकारियों से छिपाया, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे।
विभागीय जांच में दोनों की लापरवाही साबित हुई, जिसके बाद सख्त कार्रवाई की गई।
एसएसपी ने स्पष्ट किया कि किसी भी थाना प्रभारी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जिले के अन्य थाना प्रभारियों को भी सचेत किया है कि भविष्य में ऐसी लापरवाही मिलने पर और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान में फतेहगंज पश्चिमी में प्रदीप चतुर्वेदी और मीरगंज में प्रयाग थानेदार की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
संबंधित विषय:
Published on:
01 Mar 2025 10:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
