3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक से रुपये लूटने वाले दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, दो चकमा देकर भागे

मीरगंज क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक लुटेरे के पैर में गोली लगी, जबकि उसका साथी मौके से दबोच लिया गया। जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं। पकड़े गए दोनों शातिर बदमाशों ने कुछ दिन पहले मीरगंज कस्बे में एक व्यक्ति से 25 हजार लूट लिए थे।

less than 1 minute read
Google source verification

मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए दोनों आरोपी (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। मीरगंज क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक लुटेरे के पैर में गोली लगी, जबकि उसका साथी मौके से दबोच लिया गया। जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं। पकड़े गए दोनों शातिर बदमाशों ने कुछ दिन पहले मीरगंज कस्बे में एक व्यक्ति से 25 हजार लूट लिए थे।

घटना के मुताबिक, मीरगंज कस्बे के मोहल्ला शेखुपुरा निवासी अब्दुल अतीक ने पुलिस को बताया था कि चार अज्ञात बदमाशों ने अवैध असलहों से हमला कर उसके साथ मारपीट की और 25 हजार लूटकर फरार हो गए। इस मामले में मीरगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था और पुलिस को उनकी तलाश थी।

शनिवार देर रात पुलिस टीम गश्त पर थी, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि नल नगरिया तिराहे के पास एक ईको कार में कुछ संदिग्ध युवक बैठे हैं, जो किसी बड़ी वारदात की फिराक में हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो कार में बैठे युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी फायरिंग में एक बदमाश शीशगढ़ के मदनापुर निवासी 25 वर्षीय सत्यपाल उर्फ पप्पू सैनी के दाहिने पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं उसका साथी विजेंद्र उर्फ वीरेंद्र पुत्र होरीलाल को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने मौके से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस (.315 बोर), 3,650 नकद, एक लूटा गया मोबाइल फोन, 4,700 नकद और एक ईको कार बरामद की है। मीरगंज इंस्पेक्टर का कहना है कि दोनों बदमाशों के खिलाफ पहले से भी आपराधिक गतिविधियों की जांच की जा रही है। अन्य फरार साथियों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग