बरेली

मोबाइल छिनैती करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में दबोचे, एक के पैर में लगी गोली

नवाबगंज पुलिस ने मोबाइल छीनकर फरार हुए दो शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। बदमाशों के कब्जे से लूटे गए मोबाइल, असलहा और बिना नंबर की बाइक बरामद की गई है।

less than 1 minute read
Jun 24, 2025
मोबाइल छिनैती करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में दबोचे (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। नवाबगंज पुलिस ने मोबाइल छीनकर फरार हुए दो शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। बदमाशों के कब्जे से लूटे गए मोबाइल, असलहा और बिना नंबर की बाइक बरामद की गई है।

पुलिस के मुताबिक, 12 जून को ग्राम रहमातुल्ला मजरा परोथी निवासी कु. शिखा राठौर कोचिंग से लौट रही थीं। इसी दौरान परोथी गांव के पास बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने झपट्टा मारकर उसका मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। मामले में थाना नवाबगंज में मुकदमा दर्ज किया गया था।

सोमवार देर रात नवाबगंज पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम ग्रेम डेम के पास लूट की वारदात में शामिल दोनों बदमाश मौजूद हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी की, तभी बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश तस्लीम पुत्र अकबर हुसैन निवासी सिकलापुर थाना जहानाबाद बरेली के दाहिने पैर में गोली लग गई, जबकि उसका साथी सूरजपाल पुत्र फतेहचंद निवासी मोहल्ला गुलशननगर, बरेली को मौके से दबोच लिया गया।

पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से छीने गए दो मोबाइल, एक तमंचा, दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस और एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की है। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दोनों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि दोनों शातिर किस्म के अपराधी हैं और इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

Also Read
View All
दिनदहाड़े घर में घुसकर जानलेवा हमला, मोहल्ला बना तमाशबीन, कबाड़ी मुल्ला जी बने फरिश्ता

माई बार कांड में पुलिस का डबल एक्शन: युवती से मारपीट के बाद अब मैनेजर पर FIR, अवैध डीजे और देर रात शराब परोसने पर शिकंजा

बरेली क्लब : ब्रिगेडियर एच.पी.पी. सिंह बने मैनेजमेंट कमेटी चेयरमैन, निर्विरोध बोर्ड, प्रस्तावों पर हंगामा, सदस्यता-फीस-कानून पर सदस्यों में हुई गरमा गरम बहस

नए साल में हाईटेक नाथधाम टाउनशिप को मिलेगी रफ्तार, ट्रक ले-बाय तैयार, जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू

जीआईसी में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, पत्नी की रिश्तेदार ने लखनऊ बुलाकर थमाए जाली नियुक्ति पत्र, फिर हुआ ये…

अगली खबर