
बरेली। बदायूं के कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव दुगरैया में रविवार सुबह दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर जमकर पथराव और फायरिंग हुई। करीब आधे घंटे तक चली इस झड़प में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के घरों पर ईंट-पत्थर बरसाए और कई राउंड फायरिंग की, जिससे मोहल्ले में दहशत फैल गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार हो चुके थे। पुलिस को वहां केवल महिलाएं ही मिलीं। फिलहाल गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और घटना की जांच जारी है।
रिफाकत अली और मोहम्मद शाहनवाज के बीच लंबे समय से रंजिश चल रही है। शनिवार को दोनों पक्षों के बीच फिर से झगड़ा हुआ था, जिसमें एक-दूसरे पर जानलेवा हमला और घर पर चढ़ाई करने के आरोप लगाए गए थे। दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत भी दी, लेकिन पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने के कारण रविवार सुबह यह विवाद उग्र रूप ले बैठा।
स्थानीय लोगों के अनुसार शनिवार की घटना पर पुलिस समय रहते गंभीरता दिखाती, तो शायद रविवार को यह टकराव टल सकता था। अब इस पूरे मामले में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पथराव और फायरिंग की तस्वीरें देखी जा सकती हैं। पुलिस अब वायरल वीडियो की भी जांच कर रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।
Published on:
13 Apr 2025 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
