22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुरानी रंजिश में दो पक्ष भिड़े, जमकर हुआ पथराव, फायरिंग से इलाके में दहशत, पुलिस फोर्स तैनात

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार हो चुके थे। पुलिस को वहां केवल महिलाएं ही मिलीं। फिलहाल गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और घटना की जांच जारी है।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। बदायूं के कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव दुगरैया में रविवार सुबह दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर जमकर पथराव और फायरिंग हुई। करीब आधे घंटे तक चली इस झड़प में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के घरों पर ईंट-पत्थर बरसाए और कई राउंड फायरिंग की, जिससे मोहल्ले में दहशत फैल गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार हो चुके थे। पुलिस को वहां केवल महिलाएं ही मिलीं। फिलहाल गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और घटना की जांच जारी है।

दोनों के बीच लंबे समय से चल रही है रंजिश

रिफाकत अली और मोहम्मद शाहनवाज के बीच लंबे समय से रंजिश चल रही है। शनिवार को दोनों पक्षों के बीच फिर से झगड़ा हुआ था, जिसमें एक-दूसरे पर जानलेवा हमला और घर पर चढ़ाई करने के आरोप लगाए गए थे। दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत भी दी, लेकिन पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने के कारण रविवार सुबह यह विवाद उग्र रूप ले बैठा।

पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

स्थानीय लोगों के अनुसार शनिवार की घटना पर पुलिस समय रहते गंभीरता दिखाती, तो शायद रविवार को यह टकराव टल सकता था। अब इस पूरे मामले में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पथराव और फायरिंग की तस्वीरें देखी जा सकती हैं। पुलिस अब वायरल वीडियो की भी जांच कर रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।