
बरेली। इज्जतनगर क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक हृदयविदारक हादसे में दो किशोरों की रेलवे लाइन पार करते समय रेल इंजन की चपेट में आकर मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब दोनों किशोर रेलवे पटरियों के पास पहुंचे और अचानक गुजर रहे रेल इंजन की चपेट में आ गए।
हादसे में जान गंवाने वाले किशोरों की पहचान करमपुर चौधरी निवासी 12 वर्षीय पंकज पुत्र ओमवीर और गायत्री नगर निवासी 14 वर्षीय आदित्य पुत्र ऋषिदेव के रूप में हुई है। दोनों मृतक आपस में मित्र बताए जा रहे हैं और रोज की तरह सुबह अपने-अपने घरों से निकले थे।
रेलवे इंजन स्टाफ के अनुसार दोनों बच्चे रेलवे ट्रैक पार करते समय अचानक इंजन के सामने आ गए। घटना इतनी अप्रत्याशित थी कि इंजन चालक को ब्रेक लगाने का मौका ही नहीं मिला और दोनों किशोर इंजन के नीचे आ गए। सूचना मिलते ही इज्जतनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इज्जतनगर थानाध्यक्ष के मुताबिक हादसे की पूरी जांच की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि दोनों किशोर रेलवे पटरी पर क्यों गए थे।
हादसे की सूचना मिलते ही दोनों किशोरों के घरों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आसपास के लोग भी इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस स्थान पर रेलवे फाटक या अंडरपास न होने के कारण लोग आए दिन जान जोखिम में डालकर पटरियां पार करने को मजबूर हैं।
संबंधित विषय:
Published on:
05 May 2025 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
