22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इज्जतनगर में पिता की गोद से छीनकर दो साल की मासूम की हत्या

बरेली। इज्जतनगर के अहलादपुर में मुकदमा वापस न लेने पर गुस्साए आरोपियों ने परिवार को घर में घुसकर पीटा। पिता की गोद से दो साल की बच्ची को छीन लिया। बच्ची की मौत हो गई। परिजनों ने आरोपियों पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी।

less than 1 minute read
Google source verification
htya.jpg

मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे आरोपी

इज्जतनगर के अहलादपुर मौहरनिया निवासी राजन ने बताया कि गांव के ऋषिपाल और अनिकेत से उनके भाई छोटू का पुराना विवाद चल रहा है। इस मामले में मुकदमा भी दर्ज हुआ। आरोपी मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे। इसी रंजिश को लेकर बुधवार देर रात दोनों आरोपी अपने साथियों के साथ तमंचे और लाठी-डंडे लेकर उनके घर में घुस आए। मारपीट के दौरान अनिकेत ने उनकी गोदी से उनकी दो साल की बेटी कंचन को छीन लिया। मारपीट में राजन, छोटू और उन्हें व परिवार के सदस्यों के चोट आई। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। कंचन के कुछ न बोले पर परिजन घबरा गए वह फौरन ही अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मृतका के ताऊ को पीटकर किया घायल

मृतका के ताऊ छोटू ने पोस्टमार्टम हाउस पर घायल अवस्था में बताया कि आरोपियों से उनका विवाद हुआ था। वह दो साल पहले दूध लेकर जा रहे थे। आरोपियों की भैंस की टक्कर लगने से दूध गिर गया। विरोध पर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की थी। बुधवार को भी आरोपियों ने मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया। विरोध करने पर उनके साथ दोबारा मारपीट कर घायल कर दिया।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग