
प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ा एक बड़ा खुलासा हुआ है। उमेश पाल हत्याकांड के पहले बरेली जिला जेल अशरफ से 9 लोग मिलने पहुंचे थे। इसका के CCTV फुटेज सामने आया है।
बरेली जेल से बना था उमेश पाल की हत्या का प्लान
24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल को दिनदहाड़े मौत के घाट उतार दिया गया था। यह वायरल वीडियो 12 फरवरी का बताया जा रहा है। जेल में एंट्री करते अतीक के बेटे असद, गुड्डू मुस्लिम और शूटर गुलाम की सीसीटीवी फुजेट सामने आई है। बरेली जेल में ही अशरफ के साथ मिलकर असद समेत सभी शूटरों ने उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रची थी।
24 फरवरी को हुई थी उमेशपाल और दो गनर की हत्या
24 फरवरी को प्रयागराज में BSP विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या की गई थी। उमेश पाल हत्याकांड में 25 फरवरी को पुलिस ने अतीक अहमद गैंग के गुड्डू मुस्लिम, शूटर गुलाम, असद अहमद और उसकी पत्नी शाइस्ता समेत 9 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें: Atiq Ashraf Murder: साबरमती जेल से निकलते ही शुरू हो गया था 'ऑपरेशन अतीक', 20 दिन इंतजार और फिर...
15 अप्रैल को हुई अतीक और अशरफ की हत्या
माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल को प्रयागराज में हत्या कर दी गई। पुलिस उन्हें मेडिकल जांच के लिए कॉल्विन मेडिकल कॉलेज ले जा रही थी। तभी मीडियाकर्मी बनकर आए तीन हत्यारों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। दोनों वहीं ढेर हो गए।
Updated on:
23 Apr 2023 11:15 pm
Published on:
23 Apr 2023 11:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
