
रसूलपुर में पेट्रोल डलवाकर घर जा रहे थे बाइक सवार
मीरगंज के घमरिया सानी निवासी नन्हे शाह (50) मजदूरी करते थे। वह बुधवार रात अपने भतीजे शाहिबे आलम (16) के साथ बाइक में पेट्रोल डलवाने गए थे। यहां से वह वापस घर आ रहे थे। सिंधौली चौराहे के पास कार ने उनकी बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में ताऊ-भतीजे की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी भेजकर परिजनों को सूचना दी। जिला अस्पताल में मृतक के भाई कुर्बान शाह ने बताया कि उनके भाई रसूलपुर में पेट्रोल डलवाने गए थे। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर थाने खड़ा करा लिया है। चालक की तलाश की जा रही है।
हादसे के बाद जुटी भीड़, मौका देख भाग निकला चालक
हादसे के बाद भीड़ जुटती देख चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
29 Jun 2023 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
