
बरखेड़ा गांव के पास हुआ सड़क हादसा
सीओ सिटी आलोक मिश्रा के मुताबिक देर रात गश्त पर निकली बिनावर पुलिस को बदायूं-बरेली मार्ग पर स्थित बरखेड़ा गांव के पास बाइक सवार तीन युवक घायल हालत में मिले। तीनों घायलों को तत्काल पास के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी करने पर उनकी पहचान बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले गजेंद्र (30), वीरपाल (28) और राम बहादुर (30) के रूप में हुई है।
अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी पुलिस
घटना के संबंध में गजेंद्र के भाई मुनेंद्र ने पुलिस को बताया है कि शाम को गजेंद्र बाइक से कछला गंगा घाट पर जल लेने के लिए निकला था और रास्ते में उसने बदायूं के दातागंज निवासी अपने साले राम बहादुर और रुद्रपुर के रहने वाले मित्र वीरपाल को भी अपने वाहन पर बैठा लिया। रविवार रात वापस लौटते समय बरेली मार्ग पर तीनों एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। अज्ञात वाहन को तलाश किया जा रहा है।
Published on:
07 Aug 2023 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
