
बरेली। आंगनबाड़ी वर्कर भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। बरेली जिले में 311 पदों पर हुई नियुक्तियों में कई अभ्यर्थियों ने फर्जी आय और निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर भर्ती हासिल की।
अब प्रशासन इन फर्जी अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने और चयन निरस्त करने की तैयारी में है।
मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश की निगरानी में हुई इस भर्ती प्रक्रिया में मेरिट आधारित चयन किया गया था। हालांकि, जांच में सामने आया कि कई अभ्यर्थियों ने लेखपालों से मिलकर गलत तरीके से प्रमाण पत्र बनवाए और दस्तावेजों में झूठ बोलकर चयन सूची में जगह पाई।
आंगनबाड़ी भर्ती में अनियमितताओं को लेकर 168 अभ्यर्थियों ने शिकायतें दर्ज कराईं। इनमें से 53 शिकायतें आय, निवास, दिव्यांगता और अन्य प्रमाण पत्रों में गड़बड़ी से जुड़ी थीं। अब तक 25 मामलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमें 12 शिकायतें सही पाई गईं।सीडीओ जग प्रवेश ने भी सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि दोषियों का चयन निरस्त कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।
फर्जी दस्तावेज बनाने वाले लेखपाल भी जांच के घेरे में
जांच में खुलासा हुआ है कि कुछ लेखपालों ने मिलीभगत कर झूठी रिपोर्ट तैयार की और उनके आधार पर महिलाओं का चयन हुआ। अब ऐसे लेखपालों पर भी आपराधिक कार्रवाई की तैयारी हो रही है।
“जिन अभ्यर्थियों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाई है, उनका चयन निरस्त कर सख़्त क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता सर्वोपरि है”
संबंधित विषय:
Published on:
06 May 2025 09:25 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
