बरेली। योगी सरकार में जनप्रतिनिधियों और अफसरों के बीच टकराव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला बरेली का है जहां पर किसानों की समस्याओं को लेकर बिथरी चैनपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल नेशनल हाईवे 24 पर किसानों के साथ धरने पर बैठ गए। पप्पू भरतौल का आरोप है कि किसानों का गेंहू नहीं खरीदा जा रहा है जबकि व्यापारियों से खरीद की जा रही है जिससे किसान परेशान हैं और उन्हें किसानों के साथ धरने पर बैठना पड़ा।
किसानों से नहीं हो रही खरीद
धरने पर बैठे विधायक अफसरों पर जमकर बरसे उनका कहना है कि किसान अपना गेंहू बेचने के लिए परेशान है लेकिन उनके गेंहू की खरीद नहीं हो पा रही है जबकि बिचौलियों और व्यापारियों का गेंहू क्रय केंद्रों पर ख़रीदा जा रहा है। किसानों की अफसर सुन नहीं रहे हैं और वो भी किसान के बेटे हैं इसलिए किसानों की समस्याओं को लेकर किसानों के साथ धरने पर बैठ गए।
मचा हड़कम्प
भाजपा विधायक के धरने पर बैठने की खबर से हड़कम्प मच गया और अफसर मौके पर पहुंचे बाद में किसानों की मांग मान ली गई जिसके बाद विधायक ने अपना धरना समाप्त कर दिया।