
बरेली।यूपी बोर्ड की परीक्षा का मूल्यांकन इन दिनों तेजी से चल रहा है। बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षकों पर धन वर्षा भी हो रही है। छात्रों ने खुद को पास करने के लिए उत्तर पुस्तिकाओं में नोट रखे हैं। सूत्रों की माने तो एक दिन में आठ से दस हजार रुपये कॉपियों से निकल आते हैं। उत्तर पुस्तिकाओं में 50 से लेकर दो हजार तक के नोट निकल रहे हैं। वहीं कुछ छात्रों ने शिक्षकों को अपनी गरीबी और शादी की बात कहकर पास करने की बात लिखी है।
विज्ञान की कॉपियों में ज्यादा नोट
जिले में यूपी बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन का कार्य सात केंद्रों पर चल रहा है। जहां पर मूल्यांकन के दौरान कॉपियों में नोट निकल रहे हैं। विज्ञान वर्ग की कापियों में ज्यादा नोट निकल रहे है। सूत्रों ने बताया कि केमेस्ट्री की कॉपी में खूब नोट निकले। माना जा रहा है कि इस बार परीक्षाओं में सख्ती की वजह से छात्र सेंटर पर नकल नहीं कर पाए। जिसके कारण अब वो कॉपियों में नोट रखकर शिक्षकों को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं।
पास करने की कर रहे गुहार
कॉपियों में नोट रखने के साथ ही तमाम छात्र ऐसे भी हैं। जिन्होंने ने अपनी उत्तर पुस्तिका में संदेश के माध्यम से खुद को पास करने की अपील की है। किसी छात्र ने खुद को बेहद गरीब बताकर शिक्षक से पास करने की अपील की है तो कोई छात्र अपनी शादी का हवाला देकर खुद को पास करने की अपील कर रहा है। एक छात्र ने तो अपनी लव स्टोरी ही कॉपी में लिख डाली है। छात्रों के ये मजेदार संदेश मूल्यांकन केंद्रों पर चर्चा का विषय बन जाते हैं।
31 मार्च तक पूरा हो जाएगा मूल्यांकन कार्य
यूपी बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य पूरे जोर शोर से चल रहा है। मूल्यांकन का कार्य 70 प्रतिशत से ज्यादा हो चुका है। 31 मार्च तक मूल्यांकन का कार्य पूरा जो जाएगा।
Updated on:
27 Mar 2018 11:04 am
Published on:
27 Mar 2018 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
