
बरेली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 की तारीख घोषित कर दी है। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच आयोजित होंगी। इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा 12 कार्य दिवसों में आयोजित की जाएगी।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा हिंदी और प्रारंभिक हिंदी से शुरू होगीए जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा सैन्य विज्ञान विषय से शुरू होगी। यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं दिसंबर से जनवरी के बीच होंगी। साल 2024 में भी यूपी बोर्ड परीक्षा फरवरी में शुरू हो गई थी।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 2025 में कुल 54.38.597 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें से 27.40.151 परीक्षार्थी 10वीं की और 26.98.446 परीक्षार्थी 12वीं की परीक्षा देंगे। साल 2024 में यूपी बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हो गई थी और 9 मार्च को खत्म हुई थी। यूपी बोर्ड पेपर लीक और नकल जैसी घटनाओं से बचने के लिए सख्त इंतजाम किए जा रहे हैं। यूपी बोर्ड ने नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए कमर कस ली है।
Published on:
18 Nov 2024 09:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
