25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Board Result 2018 इंटर की टॉपर का सपना आईएएस बनना

पत्रिका से बात करते हुए टॉपर ने अपनी सफलता के राज बताए।

2 min read
Google source verification

बरेली

image

Amit Sharma

Apr 29, 2018

UP Board Result 2018

बरेली।यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो चुका है। जिसमें बरेली में हाईस्कूल की परीक्षा में 78.10 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता प्राप्त हुई है जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा में 81.85 प्रतिशत छात्र पास हुए है। अगर बात करें टॉपर की तो हाईस्कूल और इंटर दोनों ही परीक्षाओं में लड़कियां लड़कों पर भारी पड़ीं। दोनों ही परीक्षाओं में लड़कियों ने ही टॉप किया है। इंटर की परीक्षा में रामभरोसे इंटर कॉलेज की अदिति रस्तोगी, कांति कपूर सरस्वती इंटर कॉलेज की दीप्ति गंगवार और वंशिका सक्सेना को 89.60 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए और ये तीनों जिले में टॉप पर रहीं। पत्रिका से बात करते हुए टॉपर ने अपनी सफलता के राज बताए टॉपर अदिति रस्तोगी सरकारी नौकरी करना चाहती हैं तो दीप्ति गंगवार आईएस बनना चाहती हैं।

यह भी पढ़ें- UP Board Result 2018 मथुरा की बेटी अमीषा शर्मा ने उत्तर प्रदेश में पाया दसवां स्थान, पत्रिका को बताया फ्यूचर प्लान

दादा का है योगदान

इंटर की परीक्षा में टॉप करने वाली अदिति रस्तोगी के घर मेंं खुशी का माहौल है।अदिति ने बताया कि उनकी सफलता के पीछे उनके बाबा का बहुत बड़ा योगदान है उन्होंने बताया कि स्कूल और कोचिंग के अलावा वो घर में भी रेगुलर पढ़ाई करती थीं और वो भविष्य में सरकारी नौकरी करना चाहती हैं।

यह भी पढ़ें- UP Board Result 2018 अलीगढ़ में ममता सिंह ने मारी बाजी, काजल दूसरे स्थान पर


आईएएस बनना चाहती हैं दीप्ति

दीप्ति गंगवार का कहना है कि हाईस्कूल की परीक्षा में उनका आठवां स्थान था और वो स्कूल और कोचिंग के अलावा आठ से नौ घण्टे रेगुलर पढ़ाई करती थीं। दीप्ति ने बताया कि उनका सपना है कि वो आईएएस बने।

यह भी पढ़ें- Live Update: UP Board Result 2018 बरेली टॉपर्स लिस्ट, लड़कियों ने मारी बाजी

यह खबर भी पढ़ें- UP Board Result 2018 बस एक क्लिक और जानिए 1oth व 12th के जिलेवार टॉपर