बरेली मंडल के बरेली, पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर जिले में 25 विधानसभा की सीटें हैं। जिस पर 2012 में हुए चुनाव में सपा ने 13 सीटों पर विजय प्राप्त की थी। बरेली की नौ विधानसभा सीट में से सपा और भाजपा ने तीन तीन सीट पर कब्जा किया था, जबकि बसपा के खाते में दो सीट ही आई थी। एक सीट पर आईएमसी ने जीत प्राप्त की थी। पीलीभीत जिले की चार विधानसभा में से सपा ने जीत का परचम लहराते हुए तीन पर अपना कब्जा जमाया, जबकि बीजेपी के खाते में एक सीट ही आई थी। सपा का गढ़ माने जाने वाले बदायूं जिले की छह विधानसभा सीटों में सपा ने चार जबकि बसपा ने दो सीटें जीतीं थीं। बदायूं में बीजेपी का खाता भी नहीं खुला था। शाजहांपुर जिले की छह विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में तीन पर सपा, दो पर बसपा और एक सीट पर बीजेपी ने कब्जा जमाया।