बरेली। रंगों के त्यौहार होली को शांतिपूर्वक निपटाने के बाद आज पुलिसकर्मियों ने अपनी होली मनाई। बरेली की पुलिस लाइन से लेकर सभी 29 थानों में बैंड बाजे की धुन पर पुलिसकर्मी जमकर झूमे और एक दूसरे पर रंग और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। बहेड़ी कोतवाली में भी पुलिसकर्मियों ने होली का खूब आनंद उठाया और बैंड बाजे की धुन पर खूब नाचे और नोट भी उड़ाए।