
बरेली। इस समय पूरा देश होली के रंग में रंगने को तैयार है और हर तरफ हर्षोउल्लास का माहौल है और होली पर कहीं कोई गड़बड़ी न हो इसको देखते हुए पुलिस की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। छुट्टियां रद्द होने के बाद बिशारतगंज थाने के एसओ विशाल प्रताप सिंह चौहान का दर्द छलक पड़ा है उन्होंने फेसबुक पर अपना दर्द साझा करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से सभी को होली की बधाई दी है।हालांकि पोस्ट वायरल होने के बाद एसओ ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया है।
ऐसे छलका दर्द
एसओ ने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखते हुए सभी को होली की बधाई दी है उन्होंने लिखा है कि 'हम फिर अपना परिवार छोड़ कर तुम्हारी होली मनवाएंगे, झगड़ा तुम करोगे और घर हम नहीं जा पाएंगे'। इस शेर के बाद उन्होंने सभी प्रदेश वासियों को उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से होली की बधाई दी है।
संवेदनशील है बरेली
साम्प्रदायिक दृष्टि से बरेली को संवेदनशील जिला माना जाता है और यहां पर पहले बवाल भी हो चुके हैं और होली पर कहीं कोई विवाद न हो इसके लिए सतर्कता बरती जा रही है जिसके चलते पुलिस की छुट्टियां तीन मार्च तक के लिए कैंसिल कर दी गई हैं विशेष परिस्थितियों में ही पुलिस को छुट्टी दी जाएगी।
सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम
होली में कहीं कोई गड़बड़ी न हो इसको लेकर डीएम और एसएसपी ने अफसरों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं जिसमें फैसला हुआ है कि होली के जुलूसों व संवेदनशील स्थलों पर ड्रोन, सीसीटीवी व वीडियोग्राफी के माध्यम से नजर रखी जाएगी। आकस्मिक रुप से उत्पन्न होने वाले विवाद को तत्परता से लेकर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं। होली पर नई परम्परा नहीं डाली पड़ने पाएगी और जूलूस, संवेदनशील स्थलों, होलिका दहन स्थल आदि पर यूनीफार्म व सादा कपड़ों में पुलिसकर्मी नजर रखेंगे।
Updated on:
27 Feb 2018 05:13 pm
Published on:
27 Feb 2018 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
