
कोटा .
पुष्टिमार्ग की देश की प्रथम पीठ पाटनपोल नंदग्राम स्थित मथुराधीशजी मंदिर में सोमवार को प्राकट्य महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। ठाकुरजी के जयकारों के बीच होली के गीतों की रसधार में भक्ति के रंगों की बौछार ने माहौल मस्तीभरा कर दिया। कार्यक्रम में दक्षिण भारत, गुजरात, उत्तर प्रदेश व राजस्थान की संस्कृति का समागम भी देखने को मिला। श्री बड़े मथुरेशजी टेंपल बोर्ड कोटा की ओर से आयोजित इस उत्सव में प्रभु संग श्रद्धालु भक्ति में रंगों में डूबे नजर आए।
प्रथम पीठाधीश्वर गोस्वामी मिलन कुमार बाबा ने बताया कि सुबह राजभोग दर्शन के बाद अबीर गुलाल व पानी की होली खेली गई। इस दौरान श्रद्धालु भक्ति के रंग में रंगे नजर आए। प्राकट्योत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम में ठाकुरजी को नजर से बचाने का जतन किया जाता है। ठाकुरजी के नजर न लगे इसके लिए रार से नजर उतारी जाती हैं। उन्होंने बताया कि बसंत पंचमी से डोलोत्सव तक अत्यंत आनंद भाव के साथ वज्र भक्त प्रभु के साथ स्वामी भाव को गौण करके सखा भाव से भक्ति के रंगों में खेलते हैं।
कहीं फूलों, कहीं इत्र से होली खेली
शहर में फागोत्सव की धूम जारी रही। रविवार को देर रात तक फागोत्सव मनाए गए, कहीं सोमवार को भजनों की रसधार बही और श्रद्धालुओं ने भगवान के संग होली खेली। केशवपुरा टीचर्स कॉलोनी स्थित चौथमाता मंदिर में श्रीगणेश नवयुवक मंडल की ओर से फागोत्सव मनाया गया। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। आयोजन के दौरान मनभावन झांकियां सजाई। श्रद्धालुओं ने राधाकृष्ण के संग नृत्य किया। इस दौरान फूलों की बरसात भी हुई व जयकारे गूंजे। आज बिरज में होली रे रसिया.., नेनन में श्याम बसा लियो...सरीखे भजन गूंजे। कार्यक्रम संयोजक चन्द्रसिंह, मनीष काबरा व सुरेश चंदेल समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम के प्रारंभ में पूजा-अर्चना की।
रंगबाड़ी स्थित बांके बिहारी मंदिर में तीन दिवसीय फागोत्सव सोमवार से शुरू हुआ। पहले दिन इत्र चंदन फागोत्सव मनाया। ठाकुरजी के साथ श्रद्धालुओं ने इत्र व चंदन से होली खेली। ठाकुरजी का विशेष शृंगार भी किया गया। इस बीच होली के भजन भी गूंजे। मंगलवार को पुष्प फाग खेला जाएगा। महर्षि दधिचि छात्रावास समिति महिला मंडल की ओर से दधिमति माता मंदिर में फागोत्सव मनाया गया। इसमें अल्का दाधीच कृष्ण ? और रचेल दाधीच ने राधा का रूप धरा।
अन्य महिलाओं ने भजनों की धुन में राधाकृष्ण के संग नृत्य किया। फूलों से होली भी खेली। संतोषी नगर स्थित संकटमोचन वीर हनुमान मंदिर में एक मार्च को फागोत्सव मनाया जाएगा। रामवतार विजयवर्गीय ने बताया कि रात 9 बजे से इत्र व फूलों से होली खेली जाएगी। मथुराधीशजी के बड़े मंदिर से सोमवार को परिक्रमा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने कीर्तन की धुन के बीच एक पाटनपोल सराय कास्थान व क्षेत्र के मार्गों से मथुराधीश की परिक्रमा लगाई। एक बड़ी और छह छोटी परिक्रमा लगाई। मार्ग में जगह जगह परिक्रमा का स्वागत किया।
Published on:
27 Feb 2018 04:29 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
