
फरवरी में अनुरक्षण माह मनाया जाए
समीक्षा में सबसे ज्यादा खराब स्थिति शाहजहांपुर जिले की मिली। अधीक्षण अभियंता बैठक से नदारद रहे। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को सही बिल दिया जाये। पुराने खराब मोटर बदल दिए जाएं। गर्मियों में आपूर्ति और मांग का आंकलन अभी से तय कर लिया जाए। उपकेंद्रों पर क्या स्थिति है, इसका निरीक्षण अभी से कर लें। फरवरी में अनुरक्षण माह मनाया जाए।
अधिशासी अभियंताओं पर गाज गिरना तय
उन्होंने मुख्य अभियंता अनिल तिवारी से रिपोर्ट भी मांगी। माना जा रहा है कि अधीक्षण अभियंता समेत पांचों अधिशासी अभियंताओं पर गाज गिरना तय है। चेयरमैन ने निर्देश दिए कि फरवरी में अनुरक्षण माह मनाया जाए। अभियान में मुख्य अभियन्ता व अधीक्षण अभियन्ता 20 व अधिशासी अभियन्ता 10 उपकेन्द्रों का निरीक्षण कर ऐसे उपकेन्द्रों को चिन्हित करेंगे। जहां विगत ग्रीष्म ऋतु में अधिक ब्रेकडाउन हुए थे।
फ्लाईंग स्कावड के माध्यम से जांचा जाएगा
निरीक्षण के दौरान समस्त अधिकारी उपकेन्द्र परिचालक तकनीको ज्ञान का आंकलन भी करेंगे तथा उनको उपकेन्द्र परिचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देगें। अध्यक्ष ने दिया कि उपभोक्ताओं को सही बिल निर्गत किया जाए। जिससे वे अनावश्यक रूप से परेशान न हो और राजस्व में वृद्धि हो सके। एमआरआई से बिलिंग कर बिल निर्गत किये जाए ताकि सही बिल बनाया जा सके। हाईलॉस फीडर पर सघन जांच के निर्देश दिये गये यह भी निर्देशित किया गया कि उपभोक्ताओं को प्रताडित न किया जाये खराब मीटरों को बदला जाये उपभोक्ताओं को सही बिल प्राप्त हो इसके लिए मीटर रीडरों के साथ अधिकारी भी पूरे दिन रीडिंग करेंगे जिससे को उनको कार्यप्रणाली सही की जा सके। मीटर रीडरों के कार्य को फ्लाईंग स्कावड के माध्यम से जांचा जाए।
Updated on:
15 Jan 2024 10:12 pm
Published on:
15 Jan 2024 09:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
