
पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
बरेली। यूपी एसटीएफ और कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने छैमार गैंग के 50 हजार के इनामी अपराधी तावर अली को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश के ऊपर विभिन्न जिलों में 16 मुकदमे दर्ज है और इसको पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी।
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि लूट और डकैती जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधी को एसटीएफ और कोतवाली की टीम ने पुरानी जिला जेल के पास से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आया बदमाश जिले में वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से बरेली आया था। इस बदमाश की लम्बे समय से पुलिस को तलाश थी और इस पर 16 मुकदमे दर्ज है। डीआईजी रेंज ने इस बदमाश पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था। पुलिस से बचने के लिए इसने सिपाही का फर्जी पहचान पत्र भी बनवा रखा था जिसकी मदद से ये पुलिस को कई बार चकमा भी दे चुका था।
Published on:
25 Jan 2020 06:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
