
बरेली। शान-ए-भोपाल की तर्ज पर अब महत्त्वपूर्ण गाड़ियों को अपग्रेड किया जा रहा है इन गाड़ियों में यात्री सुविधाएं बढ़ाने का निर्णय रेलवे बोर्ड ने किया है। इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मण्डल की दो गाड़ियों को भी अपग्रेड किया गया है। इज्जतनगर मण्डल के पीआरओ राजेन्द्र सिंह ने बताया कि रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा जारी निर्देश के बाद इज्जतनगर मण्डल में काठगोदाम व रामनगर से चलने वाली रानीखेत एक्सप्रेस व जिम कार्बेट पार्क लिंक एक्सप्रेस के सभी कोचों को अपग्रेड किया गया है, जिसके फलस्वरूप इन गाड़ियों में यात्रा करने वाले यात्रियों को सुरक्षित, अरामदायक व घर जैसा स्वच्छ वातवारण उपलब्घ हुआ है।
ये हुए काम
गाड़ियों के डेस्टीनेशन को दर्शाने वाले डेस्टीनेशन व इण्डीकेशन बोर्ड स्पष्ट दृश्यता वाले स्क्रीन प्रिन्टेड बोर्ड लगाये गये हैं। गाड़ी के अन्य स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान की जानकारी उपलब्घ कराये जाने हेतु प्रत्येक कोच के अन्दर समय सारणी लगायी गयी हैं। यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा से सम्बन्धित निर्देशों/जानकारी दर्शाने वाले एकीकृत स्टीकर प्रत्येक यान में लगाये गये हैं। कोचों के शौचालयों को स्वच्छ बनाने रखने के उददे्श्य से, सभी शौचालायें में हेल्थ फाॅसेट, फ्लावर पोस्टर्स, स्टेनलेस स्टील मग व डस्टबिन लगाये गये हैं। एसी टू टियर व थ्री टियर कोचों में उच्च क्वालिटी के कम्बल उपलब्ध कराये गये हैं। एसी प्रथम श्रेणी कोचों में उच्च क्वालिटी के मिंक ब्लैंकेट उपलब्घ कराये गये हैं तथा केबिन में फुट स्टैप का प्रावधान किया गया है। साथ ही काॅरीडोर में स्टेनलेस स्टील की हैण्ड रेल व फ्लावर बेस लगाये गये हैं।
अनारक्षित डिब्बों की सीटों को भी अपग्रेड किया गया है। यानों के प्रवेश द्वार पर स्वागत चिन्ह व बराबर में कलश का शुभ चिन्ह बनाया गया है।
तय समय पर पूरा हुआ काम
इन सभी कार्यों को सम्पन्न करने हेतु, रेलवे बोर्ड द्वारा 31 मार्च का लक्ष्य निर्धारित किया गया था और इज्जतनगर मण्डल द्वारा इस कार्य को 31 मार्च को सम्पन्न कर लिया गया है और समस्त सुविधाओं युक्त प्रथम रेक 31 मार्च को काठगोदाम व रामनगर से चलाया गया है।
Published on:
31 Mar 2018 09:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
