
रायपुर . रेलवे प्रशासन रोजाना ग्रुप में 50 से 100 किमी दूरी तक अप-डाउन करने वाले मुसाफिरों पर सख्ती बरतने जा रहा है। एेसे यात्रियों को अब जो मंथली सीजन टिकट (एमएसटी) जारी किया जा रहा है, उसमें बकायदा रेलवे की मुहर लगाकर जारी किया जा रहा है, जिसमें यह शर्त है कि कोई भी यात्री एमएसटी टिकट पर एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों के जनरल कोच में ही सफर करने के पात्र होंगे। इसके अलावा पैसेंजर ट्रेनों में ही आना-जाना कर सकते हैं।राजधानी के आसपास के शहरों से हर दिन बड़ी संख्या में दैनिक यात्री सफर करते हैं।
जिनमें विद्यार्थी भी शामिल हैं। जो ग्रुप में एक्सप्रेस ट्रेनों के किसी भी कोच में चढ़ जाते हैं, इससे जो यात्री रिजर्वेशन टिकट लेकर अकेले या परिवार के साथ सफर करते हैं, उन्हें दिक्कतें होती हैं। इसे देखते हुए एमएसटी टिकट केवल पैसेंजर ट्रेनों के लिए ही जारी करने का निर्णय है। इस समय जितने भी नए एमएसटी टिकट जारी किए जा रहे हैं, उसमें रेलवे की मुहर के साथ रोजाना अप-डाउन करने वाले यात्रियों को इसी तरह के कार्ड जारी किए जा रहे हैं।
ग्रुप में न्यूसेंस के मामले अधिक
रेल अफसरों का मानना है कि एमएसटी टिकटधारी ग्रुप में आना-जाना करने के दौरान हो-हल्ला बहुत करते हैं। कई बार रिजर्वेशन टिकट वाले यात्रियों से झगड़ा करने पर भी उतारू हो जाते हैं। इस तरह की स्थितियों से चेकिंग को भी गुजरना पड़ता है, जब एम्बुश टिकट जारी होती है तो एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों में सफर करने वाले एमएसटी धारक पेनाल्टी लगाने पर विरोध करते हैं। इसलिए अब सील-ठप्पे के साथ एमएसटी टिकट जारी करना शुरू किया है।
सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर शिव प्रसाद पंवार ने बताया कि एमएसटी टिकट पैसेंजर ट्रेनों में सफर करने के लिए जारी की जा रही है। यह व्यवस्था रायपुर रेल मंडल के सभी स्टेशनों में लागू कर दी गई है। ताकि रिजर्वेशन कोच के यात्रियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
Published on:
31 Mar 2018 02:39 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
